Etawah News: अहिंसा जैन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा 30 जरूरतमंद मरीजों के नि:शुल्क नेत्र ऑपरेशन सफलतापूर्वक सम्पन्न
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24 News
जसवंतनगर/इटावा: अहिंसा जैन वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में कल्याण करोति संस्थान, मथुरा के सहयोग से 30 जरूरतमंद मरीजों के निशुल्क नेत्र ऑपरेशन सफलतापूर्वक कराए गए। इस सेवा कार्य में मरीजों के आने-जाने, ठहरने एवं उपचार से संबंधित समस्त खर्च अहिंसा जैन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा वहन किया गया।कल्याण करोति संस्थान, मथुरा के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा सभी ऑपरेशन पूर्णतः सफलतापूर्वक किए गए। ट्रस्ट द्वारा मरीजों की सुविधा एवं देखभाल की समुचित व्यवस्था की गई, जिससे मरीजों एवं उनके परिजनों ने संस्था का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अहिंसा जैन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष अतुल बजाज, सचिव आशीष जैन, कोषाध्यक्ष एकांश जैन सहित ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य मोहित जैन, अंकित जैन, अंकुर जैन, रोहित जैन, सोनू जैन, पंकज जैन, नीरज जैन, पद्दू, सौरभ जैन, रॉकी जैन, प्रांशु जैन आदि उपस्थित रहे।
ट्रस्ट पदाधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी इसी प्रकार के सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे, ताकि समाज के जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।
