नीलगाय का शिकार कर रहे फिरोजाबाद के 6 शिकारी दबोचे गए, फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई
फर्रुखाबाद ब्रेकिंग
. रिपोर्ट सौरभ दीक्षित जिला संवाददाता फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद में दो नीलगायों के शिकार के मामले में वन विभाग ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से पांच आरोपी फिरोजाबाद जनपद के निवासी हैं। आरोपियों के पास से हथियार और अन्य सामान बरामद हुआ है।गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से एक बंदूक, बारूद, पांच मोबाइल फोन, एक छुरी, लोडर और दो बाइकें बरामद हुई हैं। इन सभी पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। सामाजिक वानिकी के प्रभागीय निदेशक राजीव कुमार को सूचना मिली थी कि मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के रोहिल्ला गांव में नीलगायों का शिकार हुआ है और शिकारी मौके पर मौजूद हैं।
सूचना के आधार पर वन क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची और शिकारियों की घेराबंदी की। शिकारियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने छह लोगों को पकड़ लिया। मौके से दो मृत नीलगाय भी बरामद हुईं गिरफ्तार किए गए आरोपियों में फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ निवासी आसिफ, इमामुद्दीन अली, कोहिनूर रोड निवासी अब्दुल, शाहबाज, मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र निवासी आर्यांस और दुदौली निवासी शिव शामिल हैं। बताया गया है कि आर्यांस ही इन सभी को शिकार के लिए बुलाकर लाया था। इनके पास शिकार की कोई अनुमति नहीं थी।डीएफओ ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर भेजा गया था। उन्होंने यह भी बताया कि ये शिकारी पहले भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। जब टीम मौके पर पहुंची, तो शिकारी सरसों के खेत में छिप गए थे, जिसके बाद टीम को तलाशी अभियान चलाकर उन्हें पकड़ना पड़ा।


