फर्रुखाबाद ब्रेकिंग
*विधायक मेजर ने किया मेला सड़क का लोकार्पण।*
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित जिला संवाददाता फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने आज सायं पांचाल घाट स्थित मेला श्री राम नगरिया के सम्पर्क मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण मार्ग का लोकार्पण किया इसी दौरान विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी एवं जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने फीता काट कर सड़क का उद्घाटन किया।पीडब्ल्यूडी के द्वारा पांचाल घाट पुल के निकट से मेला राम नगरिया स्थल तक 3 करोड़ आठ लाख रुपयों की लागत से 1350 मीटर लंबी सड़क का निर्माण किया है।उद्घाटन अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह अपर जिलाधिकारी एवं मेला सचिव एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे अभी तक मेला श्री राम नगरिया जाने वाला मार्ग काफी सकरा था जिसके कारण अक्सर जाम लगा रहता था काफी ढलान होने के कारण लोगों को का निकलना मुश्किल हो रहा था।सड़क के चौड़ीकरण हो जाने से जाम की समस्या खत्म हो गई है।सड़क के किनारे सुंदरीकरण निर्माण कार्य कराया गया है।
मामला कादरी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत पांचाल घाट मेला रामनगरिया का है

