Etawah News: जसवंतनगर पुलिस ने फर्जीबाड़े का किया पर्दाफाश, फर्जी जीएसटी फर्म से 2.01 करोड़ की टैक्स चोरी करने वाले व्यापारी को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24 News
जसवन्तनगर/इटावा: जसवंतनगर में जीएसटी फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। एक व्यापारी ने फर्जी फर्म बनाकर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के जरिए 2 करोड़ 1 लाख 30 हजार रुपए का करापवंचन किया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी व्यापारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।थाना प्रभारी कमल भाटी ने बताया कि मंडी क्षेत्र के एक व्यापारी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर फर्जी जीएसटी पंजीकरण कराया। आरोपी ने अपने पल्लेदार सुदीप कुमार (निवासी ग्राम निलोई) के आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटो का उपयोग कर 'भारत बिल्डिंग मटेरियल' नाम से एक जीएसटी फर्म पंजीकृत कराई। इस फर्म का पता छिमारा रोड, जसवंतनगर पर एक किराए की दुकान के रूप में दर्शाया गया था।"
इसी कड़ी में कानपुर में 'लेम इंटरप्राइजेज' नाम से एक और फर्जी फर्म खोली गई। कागजों पर इस फर्म द्वारा सीमेंट का व्यापार दिखाया गया। जांच में खुलासा हुआ कि कानपुर की फर्म से जसवंतनगर की फर्म को सीमेंट की बिक्री दर्शाई गई, जबकि वास्तव में कोई सीमेंट कारोबार नहीं हुआ था। केवल कागजों पर लेनदेन दिखाकर लगातार जीएसटीआर-1 दाखिल की जाती रही।
पुलिस के अनुसार, इस फर्जीवाड़े के माध्यम से 'भारत बिल्डिंग मटेरियल' के नाम पर इनपुट टैक्स क्रेडिट दर्शाया गया। यह रकम नगर सहकारी बैंक के खाते में स्थानांतरित की गई और वहां से 2.01 करोड़ रुपए निकाल लिए गए। इस तरह, बिना किसी वास्तविक व्यापार के सरकार को भारी राजस्व का नुकसान पहुंचाया गया।
मामले का खुलासा होने पर राज्य कर विभाग ने थाना जसवंतनगर में एफआईआर दर्ज कराई। यह मुकदमा उपायुक्त जीएसटी इटावा, जितेंद्र कुमार द्वारा 13 जून 2025 को दर्ज कराया गया था। पुलिस जांच में सुदीप कुमार को केवल मोहरा मानकर मुख्य साजिशकर्ताओं की भूमिका की पड़ताल कर रही है।
इस प्रकरण में पुलिस ने जसवंतनगर नवीन मंडी के व्यापारी मोहम्मद जीशान पुत्र मोहम्मद हारून (निवासी मोहल्ला शाह कमर, कोतवाली इटावा) को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश तेजी से की जा रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।
.jpg)