सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
आम रास्ते में दबंगो ने बाउंड्रीवाल उठाकर किया कब्जा,पीड़ित ने DM से लगाई गुहार
एंकर- उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के औरेई मजरे हरसिंहपुर में दबंगो के हौसले इतने बुलंद है कि आम रास्ते पर बाउंड्रीवाल उठाकर कब्जा कर लिया जिससे ग्रामीणों का आना-जाना बंद हो गया और ग्रामीण अपने घर में कैद होने के लिए मजबूर हो गए। ग्रामीणों ने विरोध किया तो दबंगो ने गाली गलौज करते हुए मारपीट किया पीड़ित ने मामले पर थाने में शिकायत किया लेकिन कार्रवाई न होने पर आज जिला अधिकारी की चौखट पहुंच न्याय की गुहार लगाई।आपको बता दें कि थरियांव थाने के औरेई मजरे हरसिंहपुर गांव के रहने वाले किसनपुर पुत्र छेदीलाल ने जिला अधिकारी की चौखट पर पहुंच कर बताया की वर्ष 2024 में गांव के दबंग रामचंद्र मिश्रा और उनके तीन पुत्रों ने मिलकर मारपीट किया था जिसमें उनके हाथ टूट गया था और आंख से दिखाई नहीं दे रहा । जिसका मुकदमा न्यायालय में चल रहा है इसी की रंजिश को मानते हुए दबंग रामचंद्र मिश्रा और उनके पुत्र आए दिन गाली गलौज करते हैं और मारपीट करते हैं।
मुकदमा वापस न करने पर दबंगो ने अब आम रास्ते पर बाउंड्री वॉल उठाकर ग्रामीणों का रास्ता बन्द कर दिया। विरोध करने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिया। वंही पीड़ित ने DM रविन्द्र सिंह की चौखट पहुंच मांगा न्याय लगाई गुहार।
