संवाददाता - राजा शफी
जगह - जम्मू और कश्मीर (. हेडलाइन न्यूज़*
कुलगाम पुलिस ने CAPF, GRPF, फायर और इमरजेंसी सर्विस के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन काजीगुंड पर मॉक ड्रिल की ताकि किसी भी तरह की आतंकवादी गतिविधि पर इमरजेंसी रिस्पॉन्स को बेहतर बनाया जा सके*
*कुलगाम* : 19 जनवरी, 2026कुलगाम पुलिस ने CAPF, GRPF, फायर और इमरजेंसी सर्विस के साथ मिलकर आज रेलवे स्टेशन काजीगुंड पर एक मॉक ड्रिल एक्सरसाइज की ताकि इमरजेंसी रिस्पॉन्स मैकेनिज्म और मुश्किल हालात से निपटने की तैयारी का पता लगाया जा सके।
यह मॉक ड्रिल फील्ड फोर्स को किसी भी अनचाही घटना, खासकर आतंकवादी घटना पर तुरंत और सुरक्षित तरीके से रिस्पॉन्स देने और सिक्योरिटी रिस्पॉन्स टाइम, कोऑर्डिनेशन और असर का पता लगाने के लिए तैयार करने के लिए की गई थी। इस एक्सरसाइज का मकसद सुधार के लिए जगहों की पहचान करना और रिस्पॉन्स मैकेनिज्म को बेहतर बनाना भी था। SDPO काजीगुंड, CAPF, GRPF, समेत कुलगाम पुलिस के स्पेशलिस्ट अधिकारियों की एक टीम ने इस एक्सरसाइज में हिस्सा लिया। इस एक्सरसाइज में फायर और इमरजेंसी सर्विस ने हिस्सा लिया।यह मॉक ड्रिल SSP कुलगाम *श्री अनायत अली चौधरी-IPS* की देखरेख में की गई, जिन्होंने इमरजेंसी रिस्पॉन्स क्षमताओं को बढ़ाने के लिए मौजूद सिक्योरिटी फोर्स की कोशिशों की तारीफ़ की।कुलगाम पुलिस पब्लिक सेफ्टी और सिक्योरिटी पक्का करने के अपने कमिटमेंट को दोहराती है। यह मॉक ड्रिल एक्सरसाइज हमारे इमरजेंसी रिस्पॉन्स मैकेनिज्म को बेहतर बनाने और कम्युनिटी को असरदार सर्विस देने की हमारी लगातार कोशिशों का हिस्सा है।



