निजी मोबाइल से हाजिरी निजता का हनन, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
पत्रकार स्वतंत्र नामदेव
कांकेर जिला ब्यूरो
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई कांकेर ने शिक्षकों की स्थानीय समस्याओं और सेवा संबंधी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। एसोसिएशन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि 'विद्या समीक्षा केंद्र' ऐप के माध्यम से निजी मोबाइल पर अटेंडेंस अनिवार्य करना शिक्षकों की निजता का हनन है।एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव हेमेंद्र साहसी और जिलाध्यक्ष स्वदेश शुक्ला के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं पर जोर दिया गया:
बायोमेट्रिक उपस्थिति की मांग: निजी मोबाइल के स्थान पर शासन द्वारा 2018-19 में प्रदाय की गई बायोमेट्रिक मशीनों से ही उपस्थिति दर्ज कराने की मांग की गई है।
पदोन्नति और क्रमोन्नति: 10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके LB संवर्ग के शिक्षकों को क्रमोन्नति वेतनमान देने तथा बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों को ब्रिज कोर्स कराकर व्याख्याता पद पर पदोन्नति देने की मांग रखी गई।
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान ग्रीष्मकालीन अवकाश में कार्य करने वाले शिक्षकों और अनुसूचित क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों को 10 दिन का अतिरिक्त अर्जित अवकाश देने हेतु आदेश जारी करने का आग्रह किया गया।
पेंशन एवं सेवा गणना: प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना करते हुए पेंशन सहित समस्त लाभ प्रदान करने की मांग की गई है।
स्थानीय समस्याओं पर विशेष ध्यान
ज्ञापन में जिले की विशिष्ट समस्याओं का भी उल्लेख किया गया:
रिटायर्ड शिक्षक की बदहाली: कोयलीबेड़ा के सेवानिवृत्त व्याख्याता श्री जैनूलाल राणा के लंबित पेंशन और देयकों का 6 माह बाद भी भुगतान न होने पर रोष व्यक्त किया गया।
मानसिक प्रताड़ना का आरोप: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागोडार के प्रभारी प्राचार्य द्वारा एक महिला व्याख्याता को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की गई है।
परामर्शदात्री समिति: जिले में पिछले 3 वर्षों से लंबित परामर्शदात्री समिति की बैठक जल्द आयोजित करने का आग्रह किया गया।
प्रशासन का आश्वासन
जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ इन समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने आश्वस्त किया कि स्थानीय स्तर की समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाएगा और आवश्यक आदेश जारी किए जाएंगे।
इस दौरान विकासखण्ड अध्यक्ष भोला प्रसाद ठाकुर, जिला सचिव संतोष जायसवाल, मीडिया प्रभारी कृष्णेंदु आइच, सत्यनारायण नायक, अनुप पुरबिया, मुकेश जैन, और अन्य पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
