Etawah News: पुलिस ने साइबर ठगी वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, 73 फर्जी सिम बरामद
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24 News
जसवंतनगर/इटावा: सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का झांसा देकर ग्रामीणों से साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 73 फर्जी सिम कार्ड बरामद की हैं जिनमें 50 वोडाफोन और 23 एयरटेल कंपनी के बताए जा रहे हैं। इस गिरोह के तीन अन्य सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार गिरोह के तार अन्य राज्यों, विशेषकर मुंबई और पुणे तक जुड़े हुए हैं।क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह ने बताया कि ग्राम कुरसेना और हनुमंत खेड़ा क्षेत्र में कुछ पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) एजेंट सिम कार्ड दिलाने के नाम पर भोले-भाले ग्रामीणों से आधार कार्ड की प्रतियां, फोटो और अंगूठे के निशान ले रहे थे। इन दस्तावेजों का दुरुपयोग कर फर्जी तरीके से एनएसडीएल पेमेंट बैंक में खाते खुलवाए जाते थे और फिर उन खातों व सिम कार्डों के जरिए साइबर ठगी को अंजाम दिया जाता था। ग्रामीणों को मनरेगा योजना का लालच देकर कहा जाता था कि उनके खातों में चार-चार हजार रुपये आएंगे, इसके लिए नया सिम कार्ड लेना जरूरी है।उन्होंने बताया कि थाना अध्यक्ष कमल भाटी को मंगलवार सुबह सूचना मिली कि कुछ लोग सिम देने के बहाने दस्तावेज लेकर सिम नहीं दे रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम हनुमंत खेड़ा निवासी शिशुपाल सिंह उर्फ अनिल पुत्र राकेश को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम उजागर किए। पुलिस के अनुसार अनिल इस गिरोह का मुख्य सरगना है। अनिल की निशानदेही पर पुलिस ने हिमांशु पुत्र रामरूप निवासी मोहल्ला विजयनगर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी इटावा, विमलेश कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी मोहल्ला लुधपुरा कस्बा जसवंत नगर तथा संजीव कुमार राठौर पुत्र राजबहादुर निवासी मोहल्ला लुधपुरा कस्बा जसवंतनगर को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में फर्जी सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मामला सामने आते ही साइबर अपराध से जुड़े पॉइंट ऑफ सेल सत्यापन अभियान के तहत सख्त कार्यवाही की गई। पुलिस अभी फरार अभियुक्तों की तलाश में लगातार दबिश दे रही।
इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक यशवीर सिंह तोमर, उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार, अवनीश कुमार सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।
