संवाददाता शेख शमीम जामताड़ा
संवाद और एसबीआई फाउंडेशन की पहल से महिला किसानों को मिला सब्जी बीज संबल
फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम सेवा केंद्र पड़ाबृंदबानी में एसबीआई फाउंडेशन की सहयोगी संस्था संवाद द्वारा संचालित ग्राम सक्षम परियोजना के तहत महिला किसानों के बीच उच्च गुणवत्ता वाले सब्जी बीज का वितरण किया गया इस कार्यक्रम में सिमलाडनगाल एवं जामजोरी पंचायत की 50 से अधिक महिला किसानों को टमाटर बैंगन मिर्च धनिया मूली गाजर बींस प्याज लहसुन सहित कई किस्म के उन्नत बीज उपलब्ध कराए गएसंवाद संस्था के कार्यकर्ताओं ने बताया कि एसबीआई फाउंडेशन का यह सहयोग महिला किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम पहल है ताकि छोटे और सीमांत किसान अपने खेत और बाड़ी में सब्जी उत्पादन कर आय बढ़ा सकें और परिवार को पोषणयुक्त ताजी सब्जियां मिल सकें
बीज वितरण कार्यक्रम से महिला किसानों में उत्साह देखा गया किसानों ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण बीज मिलने से उत्पादन बढ़ेगा लागत घटेगी और बाजार में बेहतर मूल्य मिलने की संभावना बनेगी जिससे ग्रामीण आजीविका को मजबूती मिलेगी
कार्यक्रम में संवाद संस्था के कार्यकर्ता इमरान अंसारी अफजल राजमेरी सुष्मिता सौरभ शिबू हेंब्रम बिनिश्वर हेंब्रोम संजय पावरिया राजेंद्र हेंब्रम दुर्योधन हेंब्रम मनोज हेंब्रम बाबूधन सोरेन बिरसा सोरेन सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
