युवती की चाकू से हत्या: हत्यारा पुलिस शिकंजे में।
फर्रुखाबाद ब्रेकिंग ....
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित फर्रुखाबाद
जहानगंज थाना क्षेत्र खलासपुर जरारी में पति ने अपनी पत्नी की चाकू से हमला कर हत्या कर दी पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर गहन जांच पड़ताल की और संबंधित अधिकारीयों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए मृतक पत्नी की हत्या के बाद उसका सिर गोद में रखकर बैठ गया अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि ग्राम सलासपुर जरारी निवासी 25 वर्षीय अनीता की उसके पति सच्चेलाल ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सच्चे लाल पत्नी के कथित अवैध संबंधों को लेकर नाराज था इसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हुआ जो हिंसक गया आरोप है कि विवाद के दौरान सच्चे लाल ने अनीता पर चाकू से की प्रहार किए जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।मृतका के तीन पुत्र एक पुत्री है।