हरदोई थाना मल्लावां युवक से मारपीट में इलाज के दौरान हुई मौत प्रधान प्रतिनिधि सभासद सहित आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
मल्लावां हरदोई कस्बा व थाना मल्लावां मोहल्ला गोवर्धनपुर मे एक युवक के साथ 4 जनवरी को हुई मारपीट में इलाज के दौरान युवक की मौत हो जाने से परिजनों द्वारा दिए गए तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया हैजानकारी के अनुसार मोहल्ला गोवर्धनपुर निवासी करण कुमार पुत्र शिव शंकर लाल वर्मा द्वारा दी गई तहरीर में बताया कि वादी का चचेरा भाई सौरभ कुमार पुत्र महावीर प्रसाद उम्र 35 वर्ष जो कि दिनांक 4 जनवरी को समय करीब 1:00 दिन में अपने दरवाजे पर खड़ा था पूर्व की रंजिश मानते हुए एक राय होकर अनुपम सिंह पुत्र राजाराम कनौजिया निवासी बरहुवां कुलदीप पुत्र अज्ञात एक अज्ञात व्यक्ति निवासी बरहुवा रज्जाक पुत्र मैकू निवासी मोहल्ला भगवंत नगर मेरे दरवाजे आकर मेरे भाई सौरभ कुमार को पकड़ कर साथ में आयुष्मान पटेल उर्फ पारस पुत्र स्वर्गीय विजयपाल निवासी गोवर्धनपुर के घर ले जाकर विनीत कुमार उर्फ विक्की पुत्र दिलीप कुमार सभासद मुकेश पुत्र अमर सिंह बंदना पटेल पुत्री स्वर्गीय विजयपाल सभी उपरोक्त लोगो ने मेरे भाई सौरभ कुमार को लात घुसा डंडा बिल्टो से बुरी तरह से मारा था जिससे वादी का भाई सौरभ कुमार के शरीर में कई जगह गंभीर छोटे आ जाने से सीएचसी मल्लावां ले जाया गया जहां से मेरे भाई का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था।
जिसकी सूचना दिनांक 6 जनवरी को मेरे भाई सौरभ कुमार द्वारा स्थानीय थाना मल्लावां में प्रार्थना पत्र देकर के कार्रवाई की मांग की गई थी। लेकिन स्थानीय थाना पुलिस ने दिनांक 6 तारीख को दिए गए प्रार्थना पत्र पर कोई ध्यान नहीं दिया। और मेरे भाई की हालत अस्पताल में गंभीर होती रही दिनांक 10 जनवरी को मेरा भाई सौरभ कुमार लगभग 5:00 बजे घर में मृत्यु हो गई।
जिसकी सूचना स्थानीय थाना मल्लावां पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचायत नामा करके पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया पुलिस जाच मे जुटी है।
