आलोट लायन्स क्लब आफ आलोट आस्था द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पर ठण्ड से राहत हेतु नन्हे मुन्ने बच्चों को स्वेटर का वितरण किया गया
लोकेशन आलोट जिला संवाददाता डॉ सुनील चोपड़ा
आलोट लायन्स क्लब आफ आलोट आस्था द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर शां.प्रा.वि.नई आबादी कलसिया में अधिक पड़ रही ठण्ड से राहत हेतु नन्हे मुन्ने बच्चों को स्वेटर का वितरण किया गया। इस अवसर पर राजश्री पवार द्वारा विवेकानंद जी की जीवनी और उनके सिद्धांतों को सरल शब्दों में बच्चों को समझाया तथा बच्चों को योग के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। क्लब अध्यक्ष माया पांचाल, सचिव प्रमिला पामेचा, कोषाध्यक्ष अन्नपूर्णा काला, सरोज मांदलिया, सुनिता मेहता, मनोरमा कोठारी, राजश्री पंवार, नर्मदा सुर्यवंशी, प्रतिभा व्यास आदि उपस्थित थीं।