रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद
9452755077
हल्की बारिश में बाइक फिसली, सभासद जयवीर शाक्य की पसलियां टूटीं,निवास पर लोगों का तांता, सभासद व पुलिसकर्मी हाल जानने पहुंचे
फर्रुखाबाद शहर के वार्ड नंबर 24 के सभासद जयवीर शाक्य एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। बीती रात करीब 11 बजे बीबीगंज शीश महल मस्जिद के पास गीली और चिकनी मिट्टी वाली सड़क पर उनकी बाइक फिसल गई। इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।उन्हें तत्काल एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि उनकी चार पसलियां और मुंडे में फ्रैक्चर हुआ है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
दुर्घटना की खबर मिलते ही उनके निवास पर लोगों का तांता लग गया। सभासद दीपक शाक्य, बीबीगंज चौकी इंचार्ज नितिन कुमार, कांस्टेबल सौरभ चौधरी, विनीत चौधरी और सुमित शाक्य सहित सैकड़ों लोगों ने जयवीर शाक्य का हालचाल जाना। मोहल्लेवासियों ने उन्हें एक युवा और लोकप्रिय नेता बताया, जिन्होंने वार्ड में कई विकास कार्य कराए हैं।
इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में नगर पालिका के सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी देखी गई। लोगों का कहना था कि यदि नगर पालिका के सफाईकर्मी सड़कों पर ठीक से झाड़ू लगाते, तो ऐसी दुर्घटनाएं नहीं होतीं।स्थानीय निवासियों के अनुसार, नगर पालिका द्वारा हर सुबह सड़कों पर झाड़ू लगाई जाती है, लेकिन सफाई विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के कारण कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं हो पाता है।
सफाईकर्मी सड़क पर जमी मिट्टी को डिवाइडर के पास ही छोड़ देते हैं। हल्की बारिश होने पर यह मिट्टी बहकर दोबारा सड़क पर आ जाती है, जिससे फिसलन पैदा हो जाती है।
शाम लगभग 6 बजे हुई हल्की बारिश ने सड़क पर मिट्टी के कारण फिसलन बढ़ा दी थी। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने सभासद जयवीर शाक्य की बाइक को सड़क से उठाया और फिसलन वाली जगह पर चूल्हे की राख डाली, ताकि अन्य लोग फिसलने से बच सकें।

