मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ डबरा जिला इकाई के चैथीबार जिलाध्यक्ष बने सुनील मुदगलए महासचिव बने रमेश गौड़
ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24 News
डबरा । मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की डबरा जिला इकाई में संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु इसवार फिर अनुभवी नेतृत्व पर भरोसा जताया गया है। प्रदेशाध्यक्ष श्री शलभ भदोरिया जी संभागीय प्रभारी प्रवीण मिश्रा जी संभागीय अध्यक्ष गजेंद्र इंगले जी व प्रदेश महासचिव श्री सत्यनारायण वैष्णव जी के आदेश पर लगातार चैथी वार सुनील मुदगल को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है वही रमेश गौड़ को महासचिव की जिम्मेदारी यथावत रखी गई हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने विश्वास ब्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में डबरा जिला इकाई के पत्रकारों के हितो में, सम्मान, स्वाभिमान एवं अधिकारों की रक्षा और सशक्त रूप् से की जाएगी। और यह भी स्पष्ट किया गया कि मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ सदेव जिले के पत्रकार साथियों के मान सम्मान, स्वाभिमान और अधिकारों के लिये मजबूती से खडा रहेगा।