Type Here to Get Search Results !
BREAKING
विज्ञापन
TTN24 न्यूज चैनल समस्त राज्यों से डिवीजन हेड, मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208, +91 9454949349, ✉️ ttn24officialcmd@gmail.com — साथ ही चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने के लिए संपर्क करें — 📞 +91 9956897606 — ☎️ 0522 3647097 | आपका पसंदीदा हिंदी न्यूज चैनल TTN24 अब उपलब्ध है सभी डिजिटल केविल नेटवर्क पर — जिओ टीवी, जिओ फाइबर चैनल नंबर 543, टाटा प्ले चैनल नंबर 2075, E-star डिजिटल केविल चैनल नंबर 201, DTH लाइव टीवी, स्मार्ट टीवी, एवं सभी एंड्रॉइड बेस्ड ओटीटी प्लेटफार्म एवं यूट्यूब फेसबुक Live 24x7. चैनल से जुड़ने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208 | Head Office : llnd Floor Regency Tower, Shivaji Marg, Hussainganj, Lucknow (U.P.) 226018. Managing Director : Avneesh Dwivedi — 📞 +91 9956072208, +91 9794009727. समाचार, विज्ञापन एवं चैनल में किसी प्रकार की शिकायत एवं सुझाव के लिए कॉल करें — 📞 +91 9956072208

छिन्दवाड़ा जिला चिकित्सालय व मेडिकल कॉलेज में बेहतर आपसी समन्वय एवं सुविधाओं के विस्तार को लेकर कलेक्टर श्री नारायन ने ली महत्वपूर्ण बैठक

 मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा से मनीष इंगोले की रिपोर्ट.                                                            

  *छिन्दवाड़ा जिला चिकित्सालय व मेडिकल कॉलेज में बेहतर आपसी समन्वय एवं सुविधाओं के विस्तार को लेकर कलेक्टर श्री नारायन ने ली महत्वपूर्ण बैठक*

*बंद लिफ्ट को लेकर जताई कड़ी नाराजगी, अविलंब सुधरवाने के सख्त निर्देश*

*निजी एम्बुलेंस पर नियंत्रण एवं असामाजिक तत्वों पर रोक के लिए पुलिस गश्त के निर्देश*

छिन्‍दवाड़ा/03 जनवरी 2026/ जिला अस्पताल के स्वास्थ्य तंत्र को और अधिक सुदृढ़, सुरक्षित, आधुनिक एवं नागरिकों के अनुकूल बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन ने आज छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला चिकित्सालय छिन्दवाड़ा एवं छिन्दवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के चिकित्सा विशेषज्ञों एवं अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण सामूहिक समीक्षा बैठक ली।

       बैठक में जिला अस्पताल की आधारभूत संरचना, मरीज सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था, सफाई व्यवस्था एवं तकनीकी सुधारों से जुड़े महत्वपूर्ण एजेंडों पर बिंदुवार चर्चा की गई। इस दौरान छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.अभय कुमार सिन्हा, डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल कुमार पटेल, सीएमएचओ डॉ.नरेश गोन्नाड़े, सिविल सर्जन डॉ.सुशील दुबे, आर.एम.ओ डॉ.हर्षवर्धन कुड़ापे सहित जिला चिकित्सालय के विभिन्न विभागों के चिकित्सा विशेषज्ञ एवं अधिकारी, कार्यपालन यंत्री पीआईयू और पी.डब्ल्यू.डी के ई एंड एम व विद्युत मंडल के अधिकारी उपस्थित थे।


*मुख्य सकारात्मक निर्णय एवं चर्चाएँ -* कलेक्टर श्री नारायन ने जिला अस्पताल भवन के अंदर और बाहर कुछ स्थानों पर टूटे टाइल्स, गिरी फॉल्स सीलिंग और ई-1 विंग की चोक पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य शीघ्र करवाने के लिए कार्यपालन यंत्री पी.आई.यू को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने पीआईयू से अस्पताल भवन की बिल्डिंग के लिए हुए वर्क ऑर्डर और उसमें शामिल कार्यों के संबंध में कॉम्पोनेंट वाइस विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उसमें से अभी तक जो कार्य नहीं किए गए हैं, उनमें हुए विलंब के लिए कड़ी नाराजगी जाहिर की। मरीजों और परिजनों के लिए आवागमन आसान करने के लिए गेट नंबर 02 से नवीन भवन तक सीमेंट रोड निर्माण का कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिए।

      एक्स-रे, एम.आर.आई., सोनोग्राफी विभाग एवं मैमोग्राफी मशीन में तकनीकी एवं संचालन संबंधी समस्याओं के स्थायी समाधान पर विचार विमर्श किया गया और शीघ्र टेंडर जारी कर आउट सोर्सिंग के माध्यम से संचालन की व्यवस्था पर निर्देश दिए। कलेक्टर श्री नारायन के निर्देश पर अस्पताल परिसर में आम नागरिकों एवं मरीजों के परिजनों एवं दिव्यांगजनों के लिए सुविधाजनक शौचालय निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए नगर निगम को निर्देशित किया गया। जिला अस्पताल के कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए बेहतर पार्किंग व्यवस्था विकसित करने के लिए पुरानी बिल्डिंग को डिस्मेंटल कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश पी.आई.यू को दिए।

*बंद लिफ्ट तत्काल कराएं चालू -* कलेक्टर श्री नारायन ने जिला अस्पताल की चारों लिफ्ट की खराबी को लेकर समय-समय पर संज्ञान में आई जानकारी को लेकर ई एंड एम के अधिकारी पर कड़ी नाराजगी जताई। एसडीओ ई एंड एम के अनुपस्थित रहने पर भी सख्त रुख़ दिखाते हुए फोन पर कल तक एजेंसी से लिफ्ट सुधारने की सख्त हिदायत दी अन्यथा की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी। 

 

*अस्पताल में 24 घंटे रहे बिजली की उपलब्धता -* कलेक्टर श्री नारायन ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वर्ष में दो बार निर्धारित मेंटेनेंस अवधि के अलावा जिला अस्पताल में विद्युत की समस्या नहीं होनी चाहिए। यहां बिजली की 24 घंटे सप्लाई सुनिश्चित कराएं। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को मेंटेनेंस अवधि के लिए जनरेटर के माध्यम से बिजली बैकअप की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

 * *फायर फाइटिंग सिस्टम की मरम्मत कार्य को दें प्राथमिकता-* कलेक्टर श्री नारायन ने निर्देशित किया कि छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल के नवीन भवन में लगे हुए फायर फाइटिंग सिस्टम की मरम्मत कार्य को प्राथमिकता दी जाए। शासन से आवश्यक बजट प्राप्त होने तक वैकल्पिक व्यवस्था बनाएं। फायर और हाइजीन को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए।


*निजी एम्बुलेंस पर नियंत्रण एवं असामाजिक तत्वों पर रोक के लिए पुलिस गश्त के निर्देश -* कलेक्टर श्री नारायन ने जिला अस्पताल परिसर एवं उसके आस पास निजी एम्बुलेंस पर नियंत्रण और असामाजिक तत्वों पर रोक एवं कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक के माध्यम से थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए रेगुलर पुलिस गश्त के लिए आश्वत किया। 


*बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त -* बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन से जुड़े भुगतान संबंधी ऑडिट आपत्ति पर चर्चा हुई और इसका न्यायसंगत एवं नियमसम्मत समाधान निकालने हेतु वरिष्ठ कार्यालय से मार्गदर्शन लेने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर श्री नारायन ने स्पष्ट किया कि एजेंसी को स्पष्ट रूप से निर्देशित करें, कि बायोमेडिकल वेस्ट के प्रबंधन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने एजेंसी के प्रतिनिधि को कल चर्चा के लिए कलेक्टर के समक्ष उपस्थित करने के लिए निर्देशित किया है। 


*अन्य बिंदुओं पर चर्चा -* बैठक में अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था का अनुबंध बढ़ाने एवं अस्पताल परिसर को और अधिक सुरक्षित बनाने पर सहमति दी गई। सीएसआर मद से रोटी मेकर मशीन उपलब्ध कराने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया, जिससे मरीजों को बेहतर भोजन सुविधा मिलेगी। मेडिकल कॉलेज के छात्रावासी विद्यार्थियों के लिए राशि जमा करने के डेढ़ माह बाद भी हैंडपंप न खुदवाने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पर कड़ी नाराजगी जताई और एक सप्ताह के अंदर कार्य कराने के सख्त निर्देश दिए।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe