हरदोई भरखनी में आवारा गौवंश की निर्मम हत्या, ग्राम पंचायत में बना तनाव का माहौल
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
हरदोई। जिले के भरखनी ग्राम पंचायत क्षेत्र में आवारा घूम रहे गौवंशों की निर्मम हत्या का मामला सामने आने से क्षेत्र में तनाव फैल गया है। आरोप है कि आवारा गौवंशों को भाला और कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और हिन्दू समाज में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार गांव के बाहर और आसपास के इलाकों में कई गौवंश मृत अवस्था में पड़े मिले, जिनके शरीर पर धारदार हथियारों से किए गए हमलों के निशान थे। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।
ग्रामीणों का आरोप है कि गौहत्या की इस घटना में मुस्लिम समाज के कुछ लोगों की संलिप्तता है। हालांकि यह आरोप फिलहाल स्थानीय स्तर पर लगाए गए हैं और इसकी पुष्टि प्रशासनिक जांच के बाद ही हो सकेगी। घटना को लेकर गांव में आपसी सौहार्द बिगड़ने की आशंका को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है।
घटना के बाद हिन्दू समाज में भारी रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि एक ओर सरकार गौ संरक्षण के बड़े-बड़े दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर खुलेआम आवारा गौवंशों की हत्या हो रही है, जो प्रशासन की विफलता को दर्शाता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आवारा पशुओं की समस्या को लेकर कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई।
प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और स्पष्ट किया है कि किसी भी स्थिति में कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। क्षेत्र में एहतियातन पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है।
फिलहाल घटना को लेकर गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और लोग प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी व आवारा गौवंशों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
