प्लेस: बरहरवा
ओम प्रकाश साह की रिपोर्ट
हाई मस्ट लाइट जलने से अंधेरे के साथ-साथ कई समस्याओं से मिलेगी निजात: निताय सरकार
बरहरवा: बरहरवा नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 03 स्थित स्टेशन चौक पर पिछले कई वर्षों से बंद पड़ी हाई मस्ट लाइट को दोबारा चालू कराने की कवायद तेज हो गई है। गुरुवार को कांग्रेस प्रखंड महासचिव निताय सरकार ने जिला महासचिव मिठून कुमार मंडल के साथ मिलकर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार को एक मांग पत्र सौंपा।अंधेरे के कारण बढ़ रही हैं सामाजिक समस्याएं
निताय सरकार ने बताया कि स्टेशन चौक के काली मंदिर के पास स्थित हाई मस्ट लाइट लंबे समय से खराब पड़ी है। इसके बंद रहने से बाजार बंद होते ही पूरे इलाके में अंधेरा छा जाता है। रोशनी के अभाव में स्थानीय लोगों को निम्नलिखित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है:असामाजिक तत्वों का जमावड़ा: अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व वहां नशे का अड्डा बना लेते हैं।चोरी का भय: काली मंदिर के समीप स्थित घरों में चोरी होने की आशंका हमेशा बनी रहती है।श्रद्धालुओं को परेशानी: मंदिर क्षेत्र होने के कारण भक्तों को भी आवाजाही में दिक्कत होती है।
कार्यपालक पदाधिकारी ने दिया आश्वासनवार्ड वासियों की बार-बार आ रही शिकायतों को देखते हुए निताय सरकार ने अविलंब कार्यपालक पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया और लाइट को जल्द ठीक कराने की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही हाई मस्ट लाइट को दुरुस्त कर चालू कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर आशीष शर्मा सहित नगर पंचायत के अन्य पदाधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित थे।

