पटना बिहार..
*पवन राठौर*
सामाजिक कार्यकर्ता सह संस्थापक- न्याय-मंच,बिहार
*आई०जी०आई०एम०एस के चिकित्सा अधीक्षक डॉ० मनीष मंडल को हार्दिक बधाई- शंकर सिंह, पूर्व विधायक*
*डॉ० मनीष मंडल के आई०सी०एस के गवर्नर चुने जाने पर चिकित्सा जगत के साथ-साथ पूरा बिहार गौरवान्वित हुआ-पवन राठौर*
-----------------------
आइ०जी०आइ०एम०एस,पटना के चिकित्सा अधीक्षक चर्चित गैस्ट्रो सर्जन डॉ० मनीष मंडल को विगत दिनों पूर्व अमेरिका में इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ सर्जन के एशिया पैसिफिक क्षेत्र का गवर्नर चुने जाने पर रुपौली (पूर्णियां) के पूर्व विधायक शंकर सिंह, जिला पार्षद प्रतिमा सिंह और न्याय-मंच के संस्थापक सह सामाजिक कार्यकर्ता पवन राठौर ने संयुक्त रूप से डॉ० मनीष मंडल से मिलकर काफ़ी खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दिया। ये बातें की जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता पवन राठौर ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर बताया। आगे चर्चित पूर्व विधायक शंकर सिंह ने कहा कि डॉ० मनीष मंडल को एशिया स्तर पर मिले सम्मान हमसब पूर्णियां- सीमांचल-कोसी वासियों के अलावे पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है और इस सम्मान से चिकित्सा जगत में बिहार का नाम देश और विदेशों में भी काफी बढ़ा जो बड़ा ही गौरव का विषय है।इस मौके पर जिला पार्षद प्रतिमा सिंह ने कहा कि डॉ मनीष मंडल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर IGIMS, पटना का नाम रौशन कर दिया जिससे हमसभी बिहारवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
न्याय-मंच के संस्थापक सह सामाजिक कार्यकर्ता पवन राठौर ने कहा कि डॉ० मनीष मंडल ने इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ सर्जन के एशिया पैसिफिक क्षेत्र का गवर्नर के चुनाव में 71 मतों में से 51 मत प्राप्त कर चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया जो बताता है कि डॉ० मनीष मंडल का कद बिहार और अपने देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी कितना बड़ा है जो हमसब के लिए बहुत बड़ी प्रतिष्ठा वाली बात है। आगे पवन राठौर ने कहा कि मधेपुरा जिला के निवासी डॉ० मनीष मंडल जिस परिवार से आते हैं वो परिवार बिहार में बहुत ही चर्चित और प्रतिष्ठित परिवार है जिनमें पुर्व मुख्यमंत्री और मंडल कमीशन के अध्यक्ष बी०पी० मंडल हुए जो डॉ० साहब के दादा थे। आगे राठौर ने डॉ० मंडल को चिकित्सा के क्षेत्र में आगे भी खुद के अलावे बिहार का नाम और कद उत्तरोत्तर बढ़ते रहे इसके लिए प्रयत्नशील रहने की शुभकामनाएं देते हुए अग्रिम बधाई दिया।*पवन राठौर*
सामाजिक कार्यकर्ता सह संस्थापक- न्याय-मंच,बिहार
9631609251


