ब्यूरोचीफ़ शैलेन्द्रसिंह बारडोली गुजरात
नवसारी में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ।भव्य कलश यात्रा के साथ गूंजा धर्म–भक्ति का माहौल।
सर्व समाज सनातन धर्म श्रीमद् भागवत कथा संकलन समिति, नवसारी द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ आज भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया।राधे रेसिडेंसी परिसर में निकली कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता रही, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहोल में सराबोर हो गया।
आयोजकों ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा प्रतिदिन सायं 5:00 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस दौरान श्री श्यामानंद जी महाराज (श्री वृंदावन धाम) अपने मुखारबिंदु से श्रद्धालुओं को अमृतमयी भागवत कथा का रसपान कराएंगे।
समिति की ओर से नगरवासियों से अपील की गई है कि वे अपने मित्रों, संबंधियों एवं परिवारजनों के साथ अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण हेतु उपस्थित होकर इस पुण्य अवसर का लाभ उठाएं।
