करंट की चपेट में आया राष्ट्रीय पक्षी मोर, गौ सेवा समिति व वन विभाग ने किया रेस्क्य
फर्रुखाबाद ब्रेकिंग
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित फर्रुखाबाद
थाना क्षेत्र अमृतपुर के गांव बलीपट्टी रानीगॉव में राष्ट्रीय पक्षी मोर के करंट की चपेट में आने का मामला सामने आया। घटना की सूचना मिलते ही गौ सेवा समिति के सदस्य विकलल पांडे व अन्नू शर्मा मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए मोर का रेस्क्यू कर उसका संरक्षण किया।गौ सेवा समिति के सदस्यों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी और विभागीय टीम के पहुंचने तक मोर की देखभाल करते रहे। वन विभाग में तैनात दरोगा मोहित मिश्रा के निर्देश पर मौके पर विभागीय कर्मियों को भेजा गया।
वन विभाग के सर्वेश कुमार व चंदन द्वारा मोर को सुरक्षित रेस्क्यू कर उपचार के लिए राजेपुर पशु चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने समय रहते मोर की जान बचाने वाले गौ सेवा समिति के सदस्यों और वन विभाग की टीम की सराहना।
