लोकेशन आलोट जिला संवाददाता डॉ सुनील चोपड़ा
नगर के शिव धाम कॉलोनी में एक मकान में किराए से रह रहे भीलवाड़ा निवासी 19 वर्षीय रतन और 16 वर्षीय पूरन अचानक सेफ्टी टैंक लाइन के चेंबर फूटने से घायल हुआ हैजानकारी के अनुसार रतन एवं पूरन दोनों घर के बाहर बैठे थे तबीयत अचानक सेफ्टी टैंक का चैंबर अचानक फूट गया जिससे घायल होगा और उनके घर का दरवाजा भी टूट गया रहवासी मोहक मेहता एवं अन्य का कहना है कि कॉलोनी की सेफ्टी लाइन के चेंबर जगह से पूरे भरे हुए हैं नगर परिषद को सफाई करने का बोला था दिन में सीएमओ एवं नगर परिषद का दल भी आया था सफाई का बोल गए थे
लेकिन शाम होते होते यह हादसा हो गया लोगों के आक्रोश का शिकार भी नगर परिषद कमल एवं प्रशासन रहा है दोनों घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है

