फर्रुखाबाद के कायाकल्प की तैयारी: सांसद मुकेश राजपूत ने मुख्यमंत्री से की भेंट, विकास प्राधिकरण और चिड़ियाघर समेत रखे कई बड़े प्रस्ताव ।
लखनऊ/फर्रुखाबाद
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित जिला
संवाददाता फर्रुखाबाद
एंकर फर्रुखाबाद के विकास को नई ऊंचाइयां देने के उद्देश्य से सांसद मुकेश राजपूत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने जनपद की मूलभूत समस्याओं और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक विस्तृत मांग पत्र सौंपा। सांसद ने मुख्यमंत्री से फर्रुखाबाद को 'विकास प्राधिकरण' का दर्जा देने और जनपद में 'प्राणी उद्यान' (चिड़ियाघर) की स्थापना जैसे बड़े विषयों पर गंभीरता से चर्चा की।प्रमुख विकास कार्यों पर जोर
सांसद मुकेश राजपूत द्वारा सौंपे गए पत्र में मुख्य रूप से पांच बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जो जिले की कनेक्टिविटी और आधारभूत ढांचे को बदल सकते हैं:
* मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी का विस्तार: जिले में हवाई सेवाओं की संभावनाओं को तलाशते हुए सांसद ने मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी के विकास हेतु लेआउट तैयार करने का प्रस्ताव रखा। इससे भविष्य में निवेश और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
* विकास प्राधिकरण की मांग: फर्रुखाबाद शहर के व्यवस्थित विस्तार और आधुनिक शहरी सुविधाओं के लिए इसे 'विकास प्राधिकरण' (Development Authority) बनाए जाने की पुरजोर वकालत की गई।
* ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति (ROB निर्माण): 1. फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मार्ग पर रेल समपार संख्या 154 स्पेशल और फर्रुखाबाद-नीमकरौरी सेक्शन पर दो लेन रेल उपरिगामी सेतु (ROB) के निर्माण का सुझाव दिया।
2. कायमगंज-अलीगंज मार्ग (समपार संख्या 182 स्पेशल) पर भी दो लेन फ्लाईओवर बनाने की मांग की गई, ताकि स्थानीय जनता को रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले लंबे जाम से निजात मिल सके।
* पर्यटन और मनोरंजन: जनपदवासियों को मनोरंजन का नया केंद्र देने के लिए फर्रुखाबाद में एक प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) की स्थापना का प्रस्ताव भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया।
क्षेत्रीय जनता में उत्साह
सांसद मुकेश राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इन सभी विकास कार्यों पर सकारात्मक रुख दिखाया है और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने का आश्वासन दिया है। यदि इन प्रस्तावों को मंजूरी मिलती है, तो फर्रुखाबाद न केवल यातायात की दृष्टि से सुगम होगा, बल्कि एक आधुनिक शहर के रूप में भी अपनी पहचान बनाएगा।
इन परियोजनाओं से जिले में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और व्यापारिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी।
.jpg)