फर्रुखाबाद ब्रेकिंग
फर्रुखाबाद के विकास मंच के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में चाइनीज मांझा के विरोध में नगर मजिस्ट्रेट श्री संजय बंसल को ज्ञापन दिया गया
सौरभ दीक्षित जिला संवाददाता फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद के विकास मंच जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा के नेतृत्व में चाइनीज मांझा के विरोध में नगर मजिस्ट्रेट श्री संजय बंसल को ज्ञापन दिया गया मौके पर सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय भी उपस्थित रही, भईयन मिश्रा ने ज्ञापन देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट से कहा कि आए दिन लोग चाइनीज मांझा से कट कर घायल हो रहे हैं पूर्व में भी कई बार इसको लेकर आवाज उठाई गई एवं आंदोलन किए गए पर स्थित जस की तस है इसलिए आवश्यक है की ऐसी कार्रवाई की जाए की चाइनीज मांझा की बिक्री करने वालों के अंदर इतना भय पैदा हो कि वह इसको बेचने की हिम्मत ना कर पाए।मौके पर उपस्थित सी ओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने आश्वस्त किया की पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी जो भी चाइनीज मांझा की बिक्री करने वाला नेटवर्क है उसको खत्म किया जाएगा और लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे ने कहा की एक हफ्ते के अंदर चाइनीज मांझा बंद न होने पर चौक पर धरना दिया जाएगा और जब तक चाइनीज मांझा बंद नहीं होगा तब तक हम लोग चैन से नहीं बैठेंगे।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से निशित दुबे(पूर्व सभासद) आलोक मिश्रा भरे ,ओम निवास पाठक, सनी बाथम, रईस नवाब, लकी शुक्ला, राजा मिश्रा, पंकज राठौर, सागर गुप्ता, शिवेंद्र बाजपेई, प्रशांत मिश्रा, शिवदेव सिंह, कार्तिकेय शुक्ला, आयुष सक्सेना, नीरज दुबे अफरोज आलम खान, विनय दीक्षित सहित 5बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ज्ञापन देने के बाद भईयन मिश्रा ने कहा की उम्मीद है प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगा और यदि कार्रवाई नहीं हुई तो फिर युद्ध स्तर पर आंदोलन चाइनीज मांझा के विरुद्ध प्रारंभ किया जाएगा

