मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा से मनीष इंगोले की रिपोर्ट*
भारत को परमवैभव के शिखर पर देखना है तो हिन्दु समाज की एकता और एकजुटता आवश्यक है :-बजरंगदल प्रान्त संयोजक*
*छिंदवाड़ा :-विहिप जिला धर्मप्रसार प्रमुख चीकू पाल ने बताया की जिले मे बजरंगदल के पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम अनुसार छिंदवाड़ा पहुंचे विश्व हिन्दू परिषद की युवा इकाई बजरंगदल क़े प्रान्त संयोजक तरस्वी उपाध्याय ने स्थानीय बसस्टेण्ड मे विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंगदल के नवनियुक्त पदाधिकारियो कार्यकर्ताओं से परिचायक भेंट करते हुए कहा भारत को परमवैभव के शिखर पर देखना है तो हिन्दू समाज की एकता और एकजुटता आवश्यक है इसके लिए समाज के बीच गहराई से काम करने के लिये संगठन एवं कार्यकर्ताओ को हमेशा तैयार रहना आवश्यक है इस अवसर पर छिंदवाड़ा से नवदायित्व पदाधिकारीयों प्रान्त सहसंयोजक रुपेश लांझीवार, प्रान्त सत्संग प्रमुख ठा.ऋषिराज बैस,विभागमंत्री नकुल विश्वकर्मा, सहमंत्री गोलू सूर्यवंशी,जिलामंत्री गौरव सेन सहित कार्यकर्ताओ ने प्रान्त संयोजक का पुष्पवर्षाकर बाजे-गाजे और पटाखे फोड़कर भव्य स्वागत किया एवं विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष ठा. अरविन्द प्रताप सिंह ने आभार जताते हुए नवीन कार्यालय निर्माण की जानकारी साझा की*चीकू पाल
जिला धर्म प्रसार प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद छिंदवाड़ा
