प्लेस=लखीमपुर खीरी
रिपोर्ट=पवन अवस्थी
मो०=6386248701
*थाना प्रभारी ईसानगर निर्मल तिवारी के नेतृत्व में ईसानगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी*
थाना ईसानगर पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है।पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान के अंतर्गत 12 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने 38 गौवंश 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं 01 आल्टो कार के साथ 12 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए सभी गौतस्कर जिला सीतापुर के रहने वाले हैं।
यह कार्यवाही सीओ धौरहरा शमशेर बहादुर सिंह व थानाध्यक्ष निर्मल तिवारी ईसानगर के नेतृत्व में की गई।
