हरदोई थाना मल्लावां भजेहटा सई नदी के निकट तेज रफ्तार डंफर ने अर्टिगा को रौंदते हुए बाइक सवारों को मारी टक्कर,दो की हालत नाजुक एक की मौत।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
हरदोई। मल्लावां थाना क्षेत्र के भजेहटा गांव के निकट सई नदी के पास भीषण सड़क हादसे मे तेज रफ्तार से आ रहे एक डंफर ने पहले अर्टिगा कार को जोरदार टक्कर मारी, और फिर अनियंत्रित अर्टिगा ने सड़क पर जा रहे बाइक सवार तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयावह था कि बाइक सवार दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के मुताबिक टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़े, जहां सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल था। घायल युवक दर्द से कराहते हुए सड़क पर तडफडा रहे थे। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।जिसमे मोटरसाइकिल सवार मे दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।साफेज की रास्ते मे मृत्यु हो गई।
घायलों की पहचान साफेज पुत्र मो. अनीस गुलशाद पुत्र अली रहमान आकिब पुत्र सफाउदीन तीनों निवासी बड़ा नेवादा गौसगंज, थाना कासिमपुर, जनपद हरदोई। के रुप मे पहचान हुई है हादसे के बाद डंफर चालक मौका पाकर वाहन सहित फरार हो गया, जबकि अर्टिगा सवार लोग चालक समेत क्षतिग्रस्त गाड़ी को मौके पर छोड़कर भाग निकले। घटना के बाद मौके पर कुछ देर तक यातायात भी बाधित रहा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त अर्टिगा एवं मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
.jpg)