रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद 9452755077
कालिंदी एक्सप्रेस में विस्फोटक की सूचना; जांच में कुछ नहीं मिला,RPF और पुलिस ने की ट्रेन की सघन तलाशी, यात्री हिरासत में
फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर कालिंदी एक्सप्रेस में विस्फोटक होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और स्थानीय पुलिस ने एंटी-सैबोटाज टीम के साथ मिलकर ट्रेन की सघन तलाशी ली, हालांकि जांच में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय शहर कोतवाली प्रभारी दर्शन सोनकी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे lविस्फोटक की सूचना देने वाले यात्री श्यामू उर्फ सिमोद कुमार को RPF पोस्ट पर पूछताछ के लिए रोका गया है। जांच पूरी होने के बाद ट्रेन दोपहर 12:55 बजे प्रयागराज के लिए रवाना हो गई।
इसी बीच, थाना मऊदरवाज़ा क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी अजब सिंह के निर्देश पर रविवार को यह अभियान शुरू किया गया, जिसका उद्देश्य यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना था।
अभियान के दौरान वाहन चालकों से हेलमेट पहनने की अपील की गई और उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों के कागजात की जांच की और वाहनों की डिग्गियां भी खुलवाकर तलाशी ली। थाना प्रभारी अजब सिंह के निर्देश पर इन दिनों प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर यह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।बीबीगंज चौकी इंचार्ज नितिन कुमार ने वाहन मालिकों को ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के कागजात हमेशा साथ रखने के निर्देश दिए। चेकिंग टीम में बीबीगंज चौकी इंचार्ज नितिन कुमार के साथ कांस्टेबल विनीत चौधरी और कांस्टेबल सौरभ चौधरी शामिल रहे।

