रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद
9452755077
वाहन चेकिंग में तीन युवक गिरफ्तार, मऊदरवाजा में अवैध हथियार कारतूस बरामद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
फर्रुखाबाद के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में देर रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक वैगनआर कार से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं।थाना प्रभारी अजब सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान यूपी 14AX 1380 नंबर की वैगनआर कार की तलाशी ली गई। इस दौरान कार में सवार तीन व्यक्तियों के पास से तीन अवैध तमंचे (315 बोर), दो जिंदा कारतूस और एक मिस कारतूस (315 बोर) बरामद किए गए।
थाना प्रभारी अजब सिंह ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान सौरभ पुत्र सुभाष चंद्र, मनु कुमार उर्फ अशोक कुमार पुत्र योगेंद्र कुमार और श्लोक पुत्र सुरेशचंद के रूप में हुई है। ये सभी बरौन गांव, थाना मऊदरवाजा के निवासी हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि ये तीनों युवक अवैध तमंचों और कारतूसों के साथ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वैगनआर कार के वैध दस्तावेज उपलब्ध न होने पर उसे धारा 207 एमबी एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है।
थाना प्रभारी अजब सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक वैगनआर कार से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी अजब सिंह, उप निरीक्षक पंकज कुमार, कांस्टेबल अनुज तिवारी और कांस्टेबल रक्षपाल शामिल थे।
