बिहार के शिवालयों में गूंजा ऊँकार,दीपों से जगमगाए मंदिर
'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' पर भाजपा की बड़ी तैयारी,
बीजेपी अध्यक्ष संजय सरावगी ने की प्रदेशवासियों से जुड़ने की अपील
मुकेश कुमार-स्टेट हेड-बिहार/झारखंड
पटना(बिहार)।बिहार में आज 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' के अवसर पर भक्ति और राष्ट्रवाद का अनूठा संगम देखने को मिला। प्रदेश के जिला मुख्यालयों, प्रखंडों से लेकर सुदूर गांवों के शिवालयों तक में दीप प्रज्वलन और ऊँकार जप का भव्य आयोजन किया गया।भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचे और अपनी सांस्कृतिक आस्था का प्रदर्शन किया।बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह पर्व सहस्त्राब्दियों की आस्था, संघर्ष और पुनर्निर्माण की अमर गाथा है।उन्होंने कहा, "सोमनाथ पर हुए आक्रमण के 1000 वर्ष पूर्ण होने पर 'नया भारत' अपने इतिहास और आत्मसम्मान को स्मरण कर रहा है।यह उन असंख्य बलिदानियों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने मंदिर की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए।संजय सरावगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि शिवालयों में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।8-10 जनवरी:राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों के माध्यम से सांस्कृतिक चेतना का प्रसार।
10 जनवरी:शिवालयों में सामूहिक दीप प्रज्वलन और 'ऊँकार' मंत्र का जाप।
11 जनवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सोमनाथ मंदिर से 'संकल्प यात्रा' की औपचारिक शुरुआत।
एनडीए सरकार के नेतृत्व में देश आज उन सांस्कृतिक प्रतीकों को सम्मान दे रहा है,जिन्हें दशकों तक उपेक्षित रखा गया।भगवान सोमनाथ भारत की आध्यात्मिक ऊर्जा के प्रतीक हैं।"
— संजय सरावगी,अध्यक्ष, बिहार भाजपा
प्रधानमंत्री का गुजरात दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 और 11 जनवरी को गुजरात के सोमनाथ में मौजूद रहेंगे।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री शनिवार को ओंकार मंत्र का जाप करेंगे और रविवार सुबह लगभग 9:45 बजे 'शौर्य यात्रा' में भाग लेकर इस स्वाभिमान पर्व को नई ऊंचाई देंगे।
बिहार भाजपा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे इस दिव्य उत्सव का हिस्सा बनें और अपनी आने वाली पीढ़ियों को सांस्कृतिक चेतना से जोड़ें।
