जमुई: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ब्लैक स्पॉट पर होगा सुधार, सांसद ने की समीक्षा
मुकेश कुमार-स्टेट हेड-बिहार/झारखंड
जमुई(बिहार)।समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में शनिवार को माननीय सांसद अरुण भारती की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए।दुर्घटना रोकने को लेकर बिंदुवार समीक्षा
सांसद अरुण भारती ने वर्ष 2022 से 2025 तक के तुलनात्मक दुर्घटना प्रतिवेदन की समीक्षा की। उन्होंने हिट एंड रन और नन हिट एंड रन मामलों में दिए जाने वाले मुआवजे की प्रगति रिपोर्ट भी देखी। सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनमानस में जागरूकता लाने के लिए विशेष अभियान चलाएं।उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
ब्लैक स्पॉट पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश
बैठक में जिलाधिकारी श्री नवीन ने जिले के चिन्हित ब्लैक स्पॉट(दुर्घटना संभावित क्षेत्र)की जानकारी ली।उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि:सभी ब्लैक स्पॉट पर जल्द से जल्द सुधारात्मक कार्य पूर्ण किए जाएं।प्रत्येक मुख्य चौक-चौराहों पर अनिवार्य रूप से सांकेतिक बोर्ड लगाए जाएं।दुर्घटना के कारणों का गहन विश्लेषण कर उनका तकनीकी समाधान निकाला जाए।
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार है।उन्होंने चेतावनी दी कि ओवरस्पीडिंग और सड़क नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ निरंतर चालान की प्रक्रिया जारी है।शहर में पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने पर भी जोर दिया गया।
बैठक में ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर झाझा विधायक दामोदर रावत, उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल,जिला परिवहन पदाधिकारी सुनील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सौरव कुमार समेत संबंधित विभागों के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
