ब्रेकिंग न्यूज़ संभल
जिला ब्यूरो चीफ जगतपाल सिंह की खास रिपोर्ट
डीएसएम शुगर मिल रजपुरा में धूमधाम के साथ ध्वजारोहण किया गया
डीएसएम शुगर मिल रजपुरा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर यूनिट हेड आशीष कुमार शर्मा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात मिल के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा रस्सा कस्सी, बोरीकुद, जलेबी कूद, दौड़ प्रतियोगिता आदि की गईकार्यक्रम को संबोधित करते हुवे आशीष कुमार शर्मा ने जय जवान और जय जवान का नारा देते हुवे कहा कि जवान देश का रक्षा करते है और किसान अन्न उगाते है किसानों का आभार जताया कि किसान हमारे मालिक है और यह उनकी मिल है , साथ ही साथ मालिकों का आभार जताया कि हमारे मिल मालिक समय से किसानों का भुगतान करते है, उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों और सेक्शन हेड के साथ ही साथ सभी कर्मचारियों का धन्यवाद दिया कि उन्होंने मेहनत से फैक्ट्री चलाने का कार्य किया है, प्रशासन का भी आभार जताया कि मिल चलाने में प्रशासन का काफी सहयोग रहता है।
कार्यक्रम का संचालन राजन कुमार दीक्षित ने किया
अन्य वक्ताओं के वरिष्ठ महाप्रबंधक इकबाल सिंह सुधीर त्यागी आंचल बिंदल, संतोष कुमार, अवतार सिंह संजीव वित्त संजीव आई टी अमित अग्रवाल पंडित देवेंद्र पाठक प्रदीप त्यागी देवेंद्र मलिक अमित चौहान, आशीष बाजपेई, इत्यादि ने अपना अपना विचार रखा।
खेल कूद बैडमिंटन प्रतियोगिता में ओजस शर्मा और अन्नत गुप्ता प्रथम स्थान पर रहे मन चौहान और तनिष्क चौहान द्वितीय स्थान पर रहे इसके साथ विभोर बाजपेई अंश अहलावत, अभिनव सक्सेना, इब्राहिम, कबीर बिंदल , आशी सिंह, अर्णव इत्यादि अपने अपने खेल में विजई रहे।
