रिपोर्ट भरतसिंह आर ठाकोर अरवल्ली गुजरात
शामलाजी तालुका के देहगामडा में ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया
शामलाजी तालुका के देहगामडा गांव के पुजारा टिम्बा प्राइमरी स्कूल के प्रांगण में ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का सुंदर आयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं मेश्वो महिला प्रोड्यूसर कंपनी की सीईओ श्रीमती सूर्याबेन कटारा ने किया। विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे नाटक प्रस्तुत किये गये। कवाली,गरबा,वक्रत्व प्रतियोगिता आदि प्रस्तुत कर मनोरंजन किया गया।इस अवसर पर श्री मानव उत्थान ट्रस्ट के संयोजक श्री रायमलभाई पगी, अदवीका सूत्र फाउंडेशन के प्रतिनिधि श्री रमणभाई पुजारा उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। राज्य स्तरीय प्रतिनिधि श्री मलयभाई पटेल और जिला स्तरीय प्रतिनिधि श्री अभय पटेल भी उपस्थित रहे और खेती-किसानी में उपयोग होने वाली नई तकनीक के उपकरणों की जानकारी दी।
इस अवसर पर देहगामडा एवं रामेला गांव से बड़ी संख्या में भाई-बहन उपस्थित थे। सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षक श्री कांतिभाई डामोर एवं मगनभाई बरंडा द्वारा किया गया।


