हरदोई टढियांवां थाना पुलिस ने गिरोहबंद पचीस हजार रूपए के इनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
हरदोई। टड़ियाँवा पुलिस ने गिरोहबंद के वांछित फरार चल रहे पचीस हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।प्राप्त विवरण में 1 जनवरी को थानाध्यक्ष टंडियावां द्वारा अभियुक्त शिशुपाल पुत्र कल्लू मिस्त्री निवासी ग्राम शिवपुरी थाना बघौली सहित कुल 03 लोगों के विरुद्ध आर्थिक एवं भौतिक लाभ के उद्देश्य से संगठित रुप से गिरोह बनाकर लूट जैसे जघन्य अपराध करने/समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त रहने पर थाना टंडियावां पर आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।
थाना टंडियावां के प्रभारी कुलदीप सिंह और पुलिस बल द्वारा उपरोक्त अभियोग से संबंधित नामजद अभियुक्त शिशुपाल पुत्र कल्लू मिस्त्री निवासी ग्राम शिवपुरी थाना बघौली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
