रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद
9452755077
फर्रुखाबाद: नई पाइपलाइन के बावजूद पानी का संकट,गढ़ी मुरीद खां के 200 घरों में 15 साल से नहीं पहुंचा पानी
फर्रुखाबाद के वार्ड नंबर 41 अवंती बाई नगर मोहल्ला गढ़ी मुरीद खां में नई पाइपलाइन बिछने के बावजूद कई हिस्सों में पानी नहीं पहुंच रहा है। यह समस्या पिछले 15 सालों से बनी हुई है, जिससे लगभग 200 घरों के लोग प्रभावित हैं।मोहल्लेवासियों का आरोप है कि नगर पालिका की सुस्ती के कारण उन्हें पानी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कई बार नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल और अधिशासी अधिकारी (ईओ) विनोद कुमार को लिखित शिकायतें दी हैं। हालांकि, नगर पालिका के अधिकारी कई बार मौके पर आए और केवल खानापूर्ति करके चले गए, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
वार्ड नंबर 37 का हाल भी कुछ ऐसा ही है। लगातार तीन बार से सभासद आलोक मिश्रा ने भी इस समस्या को लेकर कई बार लिखित पत्र दिए हैं। उनके अनुसार, अधिकारियों द्वारा कई बार नाप-जोख की जा चुकी है, फिर भी मोहल्लेवासियों को पानी नहीं मिल पा रहा है।
सभासद आलोक मिश्रा ने बताया कि मोहल्ला बजरिया नवाब दिलावर जंग खां से लेकर सपा की पूर्व विधायिका उर्मिला राजपूत के निवास तक पानी की लाइन नहीं बिछाई गई है। इस वजह से लगभग 200 घरों में पानी की आपूर्ति बाधित है।पानी की कमी के कारण इन इलाकों के लोग काफी परेशान हैं और विरोध प्रदर्शन भी करते रहे हैं। पिछले एक हफ्ते से सड़कें खुदी पड़ी हैं, जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। खुले गड्ढों के कारण छोटे बच्चे कई बार गिरकर चोटिल हो चुके हैं।

