हरदोई सवायजपुर लेखपाल पुलिस पर फसल जुतवाकर कब्जा कराने का आरोप मुकदमा विचाराधीन के बाद लेखपाल ने की मनमानी।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
हरदोई। सवायजपुर तहसील क्षेत्र के खिम्मापुरवा मजरा कुचिला विजना निवासी एक किसान की श्रीमऊ गांव स्थित जमीन को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है, पीड़ित किसान धीरेंद्र पुत्र लालाराम निवासी खिम्मापुरवा थाना अरवल ने आरोप लगाया है कि उसकी जमीन का मामला सिविल कोर्ट एवं सवायजपुर तहसीलदार कोर्ट में विचाराधीन होने के बावजूद लेखपाल ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर खेत में खड़ी गेहूं की फसल जुतवाकर विपक्षी को कब्जा करा दिया।पीड़ित ने शुक्रवार को बताया कि उसके पिता लालाराम को शराब पिलाकर व छल-कपट से गांव निवासी गंगाराम ने गिरवी एग्रीमेंट के बहाने अपनी पत्नी मायादेवी के नाम जमीन का बैनामा करा लिया था। मामले की जानकारी होने पर पीड़ित ने दीवानी न्यायालय में वाद दाखिल किया तथा दाखिल-खारिज को लेकर सवायजपुर तहसीलदार न्यायालय में भी मुकदमा दायर किया, जो वर्तमान में प्रचलित हैं।

