रिपोर्ट भरतसिंह आर ठाकोर अरवल्ली गुजरात
महिला एवं बाल विभाग की जिला निगरानी एवं नियंत्रण समिति की अरावली जिले के मोडासा में बैठक हुई
अरावली जिले के मोडासा में जिला कलक्टर श्री प्रशस्ति पारीक की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विभाग की जिला निगरानी एवं नियंत्रण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में महिला एवं बाल विभाग की विभिन्न योजनाओं के कामकाज की रिपोर्ट ली गयी.बैठक में महिला एवं बाल विभाग के अंतर्गत चल रहे पुलिस आधारित सहायता केंद्र की कार्यप्रणाली पर चर्चा की गयी. जिसमें पिछले तीन महीनों में की गई काउंसलिंग और नावा भिलोदा और बैदना में नए शुरू हुए उप पुलिस आधारित सहायता केंद्र के बारे में भी जानकारी ली गई.इसके साथ ही मिशन शक्ति के तहत जिले में चल रहे "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ", सखी वन स्टॉप सेंटर, 181 अभयम योजना, तेरे मेरे सपने कार्यक्रम, संकल्प-महिला सशक्तिकरण के लिए डिस्ट्रिक्ट हब के बारे में भी विस्तार से चर्चा हुई. इसके साथ ही महिला एवं बाल विभाग द्वारा समय-समय पर आयोजित विभिन्न शिविरों, सेमिनारों, परामर्श एवं कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई।
आज की बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनोहरसिंह जाडेजा, निवासी अतिरिक्त कलक्टर श्री डी.वी.में मकवाना, महिला एवं बाल विभाग की अधिकारी श्री हसीना मंसूरी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


