लोकेशन आलोट जिला संवाददाता डॉक्टर सुनील चोपड़ा
श्रीमहावीर विद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती एवं युवा दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना के साथ किया गया। इसके पश्चात प्राचार्य मनोज शर्मा ने अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद के जीवन, विचारों एवं आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि 11 सितंबर 1893 को विश्व धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद ने अपने ऐतिहासिक भाषण से भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म को विश्व पटल पर विशेष सम्मान दिलाया।
इस अवसर पर नवीन खेतरा, चन्द्रेश एवं कलेश्वर ने अपने विचार व्यक्त किए तथा प्राइमरी, मिडिल, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विभागों में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा संयुक्त रूप से सूर्य नमस्कार, प्राणायाम एवं योगाभ्यास किया गया। मिडिल सेक्शन द्वारा आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से अनुशासन एवं एकाग्रता के साथ भाग लिया।
हायर सेकेंडरी विभाग में सुनील भाटिया ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को विद्यार्थियों के समक्ष रखा। वरिष्ठ शिक्षक पंकज ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका, राष्ट्रीय चेतना, एकता एवं अनुशासन के महत्व पर बल दिया तथा स्वस्थ शरीर व सकारात्मक सोच को सशक्त राष्ट्र की नींव बताया।
विद्यार्थी हर्षा बैरवा ने प्रभावशाली भाषण देते हुए कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र की वास्तविक शक्ति है। कार्यक्रम का सफल आयोजन संदीप के मार्गदर्शन में एवं संचालन नीरज जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय समिति के सचिव सिरेमल भंडारी विशेष रूप से उपस्थित थे।
अंत में विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करने एवं अनुशासित, राष्ट्रहितकारी जीवन अपनाने का संकल्प लिया।
फोटो,
