शैलेन्द्रसिंह गुजरात
बिल्सी विधायक हरीश शाक्य की माताजी का निधन
78 साल की आयु माता फूलवती का लम्बी लम्बी बीमारी बाद हुआ निधन
बिल्सी के विधायक हरीश शाक्य की माता ज्यादा समय से बीमार थे उनके इलाज दिल्ली की एम्स अस्पताल में चल रहा था वहीं पर ही उन्होने आज आखिरी सास ली उनके शव को पैतृक गांव लाए गए वहीसे उनके अंतिम संस्कार होगा दुखद जानकारी मिलते ही राजनैतिक सामाजिक एवं अन्य संभ्रांत नागरिक उनके आवास पर अपना शोक व्यक्त करने पहुंचे हैं