आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
दिनांक - 13 जनवरी 2026
*ग्रामीण क्षेत्रों में लाउडस्पीकर के माध्यम से सड़क सुरक्षा संदेश प्रसारित कराएं*
*सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित विभागीय गतिविधियों का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार भी कराएं अधिकारी*
*ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विद्यालयों, स्वास्थ्य इकाइयों, अंत्येष्टि स्थलों, खेल के मैदानों सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर "पैदल संपर्क मार्ग" का निर्माण कराएं*
*राष्ट्रीय राजमार्ग से संबद्ध सड़कों पर "टी-जंक्शन मोड़" बनाए लोक निर्माण विभाग*
*श्रम विभाग के अधिकारी मनरेगा के सहयोग से अधिक से अधिक निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण कराएं*
*मंडलायुक्त की अध्यक्षता में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में संपन्न*
झांसी : आज मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गई।बैठक में मंडलायुक्त महोदय ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार झांसी मंडल के तीनों जनपदों में 01 जनवरी 2026 से सड़क सुरक्षा माह संचालित है, इसके सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित विभाग अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरतापूर्वक करें। उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग के अधिकारी लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु विकासखंड स्तर पर बैठकें आयोजित कराएं, इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत ग्रामवासियों को लाउडस्पीकर के माध्यम से सड़क सुरक्षा संदेश प्रसारित कराए जाएं। विभागीय अधिकारी सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित विभागीय गतिविधियों का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार भी कराएं। ऐसे स्थल जहां पर लोक निर्माण विभाग की सड़कें राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंध है, उन स्थलों पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी टी-जंक्शन सड़क बनाए।
पंचायती राज विभाग की समीक्षा में मंडलायुक्त महोदय ने उपस्थित अधिकारी को निर्देश दिए कि मनरेगाके सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विद्यालयों, स्वास्थ्य इकाइयों, अंत्येष्टि स्थलों, खेल के मैदानों सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर 31 मार्च 2026 तक पैदल संपर्क मार्ग का निर्माण कराएं, जिससे ग्रामवासियों को इन स्थलों तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।पशुपालन विभाग की समीक्षा में मंडलायुक्त महोदय ने निर्देश दिए कि सड़कों पर विचरण कर रहे आवारा गोवंश को नवनिर्मित गौशालाओं में पहुंचाएं। श्रम विभाग की समीक्षा में उन्होंने कहा कि मनरेगा श्रमिकों का अधिक से अधिक पंजीकरण कराएं, जिससे उन्हें श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त द्वारा पर्यटन विभाग, पशुपालन विभाग, डूडा विभाग, सहकारिता, मनरेगा, पंचायतीराज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, व्यवसायिक शिक्षा विभाग, मण्डी परिषद, लघु सिंचाई, श्रम विभाग, छात्रवृत्ति, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उद्योग विभाग, महिला कल्याण विभाग, तकनीकी शिक्षा एवं समाज कल्याण विभाग की प्रगति से अवगत कराया गया तथा योजनाओं की प्रगति हेतु मण्डलायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।समीक्षा बैठक के दौरान संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र केशरवानी, संयुक्त शिक्षा निदेशक राजू राणा, संयुक्त कृषि निदेशक एल0बी0 यादव, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या एस0एन0 त्रिपाठी, उप निदेशक महिला कल्याण श्रवण कुमार गुप्ता, श्रमायुक्त किरण मिश्रा, उप निदेशक अल्प संख्यक कल्याण मोहम्मद तारिक, उप निदेशक उद्यान विनय कुमार यादव, उप निदेशक पंचायती राज अजय आनन्द सरोज, उप निदेशक दिव्यांग शिव सिंह, उप निदेशक मत्स्य ज्ञानेंद्र सिंह, उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आनन्द बॉबी चावला झांसी।


