आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
झांसी दिनांक 13 जनवरी 2026
*'झांसी महोत्सव' में जनपद न्यायाधीश ने विधिक जागरूकता अभियान को दी नई गति*
*"नशा एक बीमारी है और इसका इलाज विधिक और चिकित्सकीय सहायता से संभव" : अपर जिला जज*
*मेले में आने वाले प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को सरल और सहज भाषा में कानून की जानकारी दें*
*नालसा की 'डॉन स्कीम' (DAWN Scheme) के अंतर्गत नशा मुक्ति जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*
झांसी।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झाँसी कमलेश कच्छल के दिशा-निर्देशन में आज 'झांसी महोत्सव' में विधिक जागरूकता अभियान को नई गति दी गई।इस क्रम में आज माननीय अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झाँसी शरद कुमार चौधरी ने झांसी महोत्सव स्थल पर पहुंचकर नालसा की 'डॉन स्कीम' (DAWN Scheme - Drug Abuse and Wellness of Nation) के अंतर्गत नशा मुक्ति जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और युवाओं को संदेश दिया कि "नशा एक बीमारी है, और इसका इलाज विधिक और चिकित्सकीय सहायता से संभव है।"
रैली के उपरांत सचिव महोदय ने झांसी महोत्सव में स्थापित 'विधिक साक्षरता एवं सहायता हेल्प डेस्क' (समाधान केंद्र) का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने वहां तैनात पैरा-लीगल वॉलंटियर्स (PLVs) की कार्यशैली को परखा और समाधान केंद्र पर रखी प्रचार सामग्री का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान शरद कुमार चौधरी ने उपस्थित पीएलबी (PLVs) को प्रोत्साहित करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि "मेले में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति तक विधिक योजनाओं की जानकारी पहुँचाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। हेल्प डेस्क पर आने वाले हर पीड़ित की बात धैर्यपूर्वक सुनी जाए।" "मेले में आने वाले प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को सरल और सहज भाषा में कानून की जानकारी दी जाए ताकि समाज का अंतिम व्यक्ति भी न्याय से वंचित न रहे।"इस अवसर पर विधिक सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली (LADCS) के चीफ श्री प्रतीक समाधिया, दीपक मणि, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ लिपिक आदिल जाफरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त पराविधिक स्वयंसेवकों (PLVs) का सराहनीय योगदान रहा, जिन्होंने पूरे जोश के साथ जन-जन तक विधिक जागरूकता पहुँचाने का संकल्प दोहराया।
आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।


