फर्रुखाबाद युवा महोत्सव में एम आई सी के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर शिक्षा रत्न पुरस्कार से सम्मानित
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद युवा महोत्सव प्रतिवर्ष देश के भावी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित करता है। यह मुहिम डॉक्टर संदीप शर्मा की अध्यक्षता में फर्रुखाबाद युवा महोत्सव की समिति द्वारा संचालित की जाती है। जिसके निदेशक संजीव मिश्रा (बॉबी), उपनिदेशक डॉक्टर कृष्णकांत "अक्षर "सह निदेशक पुष्पेंद्र यादव एडवोकेट, सचिव सच्चिदानंद मिश्रा, संयोजक सुरेंद्र सिंह सोमवंशी एडवोकेट, संरक्षक पूर्व विधान परिषद सदस्य श्री मनोज अग्रवाल जी हैं । समस्त कार्यक्रम का प्रभार हर्ष दुबे निभाते हैं। हर्ष दुबे का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है । वर्ष में किन-किन युवाओं ने समाज के प्रति, राष्ट्र के प्रति उत्कृष्ट कार्य किया है उसका आंकलन कर प्रतिवर्ष भावी युवाओं को अलंकृत कराया जाता है। इसी मुहिम में म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर को फर्रुखाबाद युवा महोत्सव में श्रीमती शिव प्यारी देवी शिक्षा रत्न सम्मान 2026 से सम्मानित कर अलंकृत किया गया।इस अवसर पर अध्यक्ष डॉक्टर संदीप शर्मा, निदेशक संजीव मिश्रा (बॉबी), उपनिदेशक डॉक्टर कृष्णकांत "अक्षर "सचिव सच्चिदानंद मिश्रा, कार्यक्रम प्रभारी हर्ष दुबे ,पूर्व जिला अध्यक्ष (भाजपा ) रूपेश गुप्ता इत्यादि तथा समस्त समिति के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य लेफ्टि० गिरिजा शंकर ने समस्त पदाधिकारीगण तथा कार्यक्रम प्रभारी हर्ष दुबे का आभार प्रकट किया।
