सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
युवा विकास समिति ने धूमधाम के साथ मनाया दसवां वार्षिकोत्सव
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित
अतिथियों ने कहा समिति के कार्यों में दिखता है पारमार्थिकता का भाव
फतेहपुर। युवा विकास समिति का दसवां वार्षिकोत्सव शहर के रामा श्यामा मैरिज हॉल में धूमधाम के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक करण सिंह पटेल ने कहा कि राष्ट्र का भविष्य युवाओं के सर्वांगीण विकास में निहित है। राष्ट्र की तरक्की का आधार युवा पीढ़ी है।युवा उम्र में ही श्री राम और श्री कृष्ण बड़े कार्य किया।समाज को संदेश भी दिया।ऐसे ही जिले में युवा विकास समिति भी युवा उम्र से ही नई सोच के साथ कार्य कर रही है।कहा कि और भी बेहतर कार्य करने होंगे,महत्व कांक्षी जनपद से अब जिले को एक नई पहचान दिलानी है जिसमें युवाओं की भूमिका बहुत अहम रहे।उन्होंने कहा
युवा विकास समिति द्वारा हर जरूरतमंद की मदद की जा रही है जो बहुत ही सराहनीय है। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।मंच से युवाओं को प्रदेश उपाध्यक्ष, भिटौरा ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी,संगठन के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा,संगठन प्रमुख संजय दत्त द्विवेदी,व्यापारी नेता शिवचंद्र शुक्ला,बुलंदेलखंड बचाओ समिति के प्रवीण पांडे,समाजसेवी लक्ष्मीचंद्र मोना ओमर,शिक्षक नेता अनुराग मिश्रा,हेमलता पटेल,रिंकू लोहारी,विद्याभूषण तिवारी,रूपम मिश्रा ने संबोधित किया।कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों,साहित्यकारों कवियों,चिकित्सकों व पत्रकारों सहित 50 सेवा भावियों को सम्मानित किया गया जिन्हें अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर के उनका उत्साह भी बढ़ाया गया।संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि युवा विकास समिति के सभी कार्य इसलिए फलीभूत होते हैं क्योंकि उनके पीछे लोकहित और पारमार्थिकता का भाव होता है।जिनके नेत्र अन्य के अभाव को देखकर द्रवित होते हैं,परमात्मा उनकी मदद करते हैं।कहा गया कि समिति सदैव सकारात्मक भाव से कार्य करती है।सुमित मिश्रा,नीतू सिंह,ज्ञान तिवारी,विनय तिवारी,धर्मेंद्र मिश्रा, अवधेश शुक्ला,अंकित शुक्ला,वीरेंद्र यादव,शिवम सिंह गौतम,राजन तिवारी,दीप लोहारी,श्याम तिवारी,अंकित अग्निहोत्री,सुशील त्रिवेदी,अमित सिंह गौर का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन युवा विकास समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने किया। जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा ने आभार प्रकट किया।




