लोकेशन आलोट
पाटन मंडल का ग्राम पाटन में भव्य हिन्दू सम्मेलन संपन्न हुआ
जिला संवाददाता डॉ सुनील चोपड़ा
पाटन मंडल का ग्राम पाटन में भव्य हिन्दू सम्मेलन संपन्न हुआ, जिसमें मंडल के ग्राम तालोद, डाबड़िया, ददियाखेड़ी, निपानिया खेड़ी, प्रतापपुरा और निपानिया राजगुरु के ग्रामीण बडी संख्या में उपस्थित थे । मातृशक्ति द्वारा कलश यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई, बालिकाओं द्वारा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, जीजाबाई के रूप में घुडसवारी, बैंड बाजों के साथ गांव में प्रभात फेरी निकाली गई, जिसका गांव में जगह-जगह लोगों द्वारा स्वागत किया गया ।आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गुरु गद्दी फुलसंदे दरबार उत्तर प्रदेश का सानिध्य एवं ददियाखेड़ी आश्रम के संत श्री बलराम दास जी महाराज मंच पर उपस्थित थे । जिसमें 23 समाज प्रमुखों का आयोजन समिति के द्वारा भारत माता चित्र व भगवा दुपट्टा तथा तिलक निकाल कर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर बाबा फुलसंदे ने कहा कि राष्ट्र बचेगा तो धर्म बचेगा और धर्म बचेगा तो हम बचेंगे I चरित्र से पवित्र हो तो दुनिया तुम्हारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती l मुख्य वक्ता रतलाम विभाग के बौद्धिक शिक्षण प्रमुख वीरेंद्र पाटीदार ने कहा कि सन 1925 से लेकर संघ की 100 वर्षों की यात्रा संघ पर प्रतिबंध लगे, इस पर प्रकाश डाला । राष्ट्र सेविका समिति जावरा से नगर बौद्धिक शिक्षण प्रमुख अरुंधति दीदी द्वारा पंच परिवर्तन पर सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण स्वदेशी, नागरिक अनुशासन आदि पर विचार व्यक्त किया l गांव के सभी गणमान्य नागरिक ने बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आयोजन समिति के साथ तन मन धन पूर्वक सहयोग प्रदान किया l यह जानकारी समिति के संयोजक लक्ष्मीनारायण पाटीदार ने दी l
