आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
झांसी दिनांक 27 जनवरी 2026
* संस्कार और राष्ट्रभक्ति के संगम से महका गणतंत्र दिवस समारोह: 'आपरेशन सिंदूर' के मंचन ने मोहा मन*
झांसी। भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 77वाँ गणतंत्र दिवस अपार उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अभियोजन विभाग के संयुक्त निदेशक अजय मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक के अध्यक्ष आशीष उपाध्याय ने विद्यालय के प्रबंधक श्री के.के. गुप्ता के साथ ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोषाध्यक्ष आनंद शिवहरे ने की।तिरंगे को सलामी देने के पश्चात एन.सी.सी. कैडेट्स अपने अनुशासित मार्च पास्ट से अतिथियों का अभिवादन किया। प्रधानाचार्य श्री छत्रसाल स्वर्णकार ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसमें साहसिक पिरामिड निर्माण और ऊर्जावान मैशअप नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष रूप से 'ऑपरेशन सिंदूर' पर आधारित नाटक की मार्मिक प्रस्तुति ने राष्ट्रभक्ति का ऐसा संचार किया कि पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
मुख्य अतिथि अजय मिश्रा ने अपने संबोधन में विद्या भारती की गौरवशाली परंपरा की सराहना की। श्री आशीष उपाध्याय ने छात्रों को राष्ट्रहित सर्वोपरि रखने का मंत्र दिया। अंत में प्रबंधक के.के. गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट किया।मंच का सफल संचालन संयुक्त रूप से संजीव दुबे एवं बहिन वंशिका सिंह ने किया। इस अवसर पर सभी प्रबंधक मनोज अग्रवाल,डॉ यू पी सिंह, सुरेश गोस्वामी, अवधेश गोस्वामी, प्रफुल्ल सक्सेना, हरिश्चंद्र गुप्ता, शिक्षक के.के.गुप्ता, बृजभूषण झा, बृजेंद्र कुमार, राकेश बधवार मयूर गर्ग, शैलेंद्र यादव,रुचि सक्सेना, कृति मित्तल, स्मृति अग्निहोत्री, पूजा गुप्ता, ब्यूटी सिंह, रश्मि त्रिपाठी, मंजू मिश्रा, मधु भदौरिया, कौशलेश पाल, विकास श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
आनन्द बॉबी चावला झांसी।

