रिपोर्ट भरतसिंह आर ठाकोर अरवल्ली गुजरात
आधार कार्ड, लाडली बेटी योजना सहित विवाह प्रमाण पत्र का मौके पर ही वितरण किया गया
अरवल्ली: मोडासा तालुका के कऊ ग्राम पंचायत में लाडली बेटी योजना के तहत मौके पर ही लाभार्थियों के फॉर्म बनाए गए. इसके अलावा शिविर के दौरान सुकन्या समृद्धि योजना, डाक विभाग की विभिन्न योजनाएं, विधवा सहायता योजना सहित अन्य सेवाएं भी मौके पर उपलब्ध कराई गईं।शिविर के दौरान ग्रामीणों को बेटियों के आधार कार्ड जारी करने एवं आधार कार्ड में आवश्यक संशोधन, विवाह प्रमाण पत्र जारी करने एवं निर्वाचन कार्ड संबंधी कार्यों एवं जानकारी की विशेष सुविधा मौके पर ही मिली।
इस शिविर को सफल बनाने में डाक विभाग के कर्मचारियों, जिला महिला एवं बाल अधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों, ग्राम पंचायत के सरपंचश्री, तलातिश्री एवं पंचायत कर्मचारियों, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं आशा कार्यकर्ताओं का सराहनीय सहयोग रहा। ग्राम पंचायत की सुव्यवस्थित योजना के कारण बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने शिविर का लाभ उठाया।

