लोकेशन आलोट जिला संवाददाता डॉक्टर सुनील चोपड़ा
आलोट में पत्रकार कार्यशाला का हुआ आयोजन
मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान के पत्रकार हुए शामिल
27 वर्षों से सम्मेलन आयोजित करने वाले प्रदेश सचिव दिनेश जांगलवा का किया सम्मान
आलोट- राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत की एक दिवसीय कार्यशाला एवं वार्षिक सम्मेलन का आयोजन रविवार को स्वर्णकार समाज धर्मशाला आलोट में आयोजित किया गया ।कार्यशाला में वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में पत्रकार की भूमिका, पत्रकारिता में आने वाली चुनौतियों के बीच समाज को सत्य से रूबरू कराना एवं समाज के दबे कुछ ले लोगों की बात शासन व सत्ता तक पहुंचने में पत्रकार की भूमिका आदि विषयों पर उपस्थित वक्ताओं ने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत ने कहा कि पत्रकार सच्चाई लिखने की ताकत रखता है और जो सच्चाई लिखता है उसे कोई डगमगा नहीं सकता, प्रिंट मीडिया के बारे में बोलते हुए गहलोत ने कहा कि प्रिंट मीडिया आज से नहीं है प्रिंट मीडिया का देश की आजादी में बहुत बड़ा योगदान रहा है साथ ही वर्तमान समय में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हमें देश एवं विदेश की जानकारियां सुलभ तरीके से दे रहा है राष्ट्र के निर्माण में पत्रकारों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
कार्यशाला को राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के महानियंत्रक के यादव ने भी संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों के लिए पत्रकारिता करना किसी चुनौती से काम कार्य नहीं है लेकिन फिर भी सत्य दिखाना पत्रकार का कार्य है उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग भी प्रदेश सरकार से की है।
स्वागत भाषण प्रदेश सचिव दिनेश जांगलवा ने दिया।
आलोट नगर में लगातार 27 वर्षों से राष्टीय पत्रकार मोर्चा के बेनर तले सफल पत्रकार सम्मेलन का आयोजन करने वाले राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के प्रदेश सचिव दिनेश जांगलवा का छत्तीसगढ़ राजस्थान मध्यप्रदेश राज्य ईकाई शाल श्रीफल एवं प्रसंसी पत्र देकर सम्मान किया गया
पत्रकार सम्मेलन में राजस्थान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के पत्रकारों ने भाग लियाकार्यक्रम को आलोट प्रेस क्लब सचिव निलेश जांगलवा रापमो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो डीके शर्मा उपाध्यक्ष राजेन्द्र कोठारी प्रदेश सह सचिव राकेश शर्मा प्रदेश सचिव पूनम शर्मा
भरत सोनी रायपुर, रामसिंह नायक रायपुर कुणाल गुप्ता जांजगीर छत्तीसगढ़, महावीर सिंह तोमर गुना राधेश्याम काला भवानी मंडी राजस्थान ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संरक्षक ओपेंद्र सिंह यादव , नगर परिषद उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी, भाजपा विधानसभा प्रभारी नंदन राज जैन पूर्व पार्षद प्रेमचंद गुप्ता उपस्थित रहे
कार्यक्रम में संस्कार दर्शन के संपादक लक्ष्मी लाल मांदलिया सितामऊ दुर्गा शंकर खिची दीपक मुणत राहुल बैरागी
राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष वकील खान, राधेश्याम काला भवानीमंडी, कमल गुप्ता, विनय निगम, समरथ शर्मा, अंकित भंडारी, अशोक पाठक, जीतू वरोला,राकेश मेवाड़ा नागेंद्र सिंह अनिल भरावा मुर्तजा इज्जी सहित कई पत्रकार मौजूद रहे
कार्यक्रम का सफल संचालन किशोर सोनी पत्रिका संवाददाता डग राजस्थान के द्वारा किया गया
आभार पत्रकार कपिल जांगलवा आलोट ने व्यक्त किया।

