रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद
9452755077
फर्रुखाबाद में संडे मार्केट नहीं लगा व्यापारी ने किया विरोध पुलिस सख्ती पर सड़क सन्नाटा प्रशासन ने नहीं दी अनुमति
फर्रुखाबाद में पुलिस की सख्ती के कारण संडे मार्केट नहीं लग पाया, जिससे सड़क पर सन्नाटा पसरा रहा और व्यापारियों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। शहर कोतवाली प्रभारी दर्शन सोनकी और एसआई अमित गुप्ता अपनी टीम के साथ गश्त करते रहे।व्यापारी और दुकानदार संडे मार्केट लगाने का इंतजार करते रहे, लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी। इससे पहले, 10 जनवरी 2026 को नगर व्यापार मंडल की बैठक नगर महामंत्री राकेश कुमार सक्सेना के निवास पर हुई थी। इस बैठक में 11 जनवरी 2026 को संडे बाजार लगाने का निर्णय लिया गया था, हालांकि बाद में इसे न लगाने की बात कही गई।
युवा नगर अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव को निर्देश दिए गए हैं कि वे अग्रिम आदेशों तक किसी प्रकार का आंदोलन या क्रमिक अनशन न करें। समाजसेवी और भाजपा नेता एडवोकेट सुधांशु दत्त द्विवेदी ने व्यापारी नेता नितिन गुप्ता से बातचीत करते हुए कहा कि संडे बाजार से एंबुलेंस और अन्य मरीजों को ले जाने वाले वाहनों को काफी दिक्कतें होती हैं। उन्होंने व्यापारियों से प्रशासन द्वारा तय की गई वैकल्पिक जगह का उपयोग करने का आग्रह किया और याद दिलाया कि पहले भी बाजार के कारण चौक से लेकर पक्का पुल तक सड़क जाम हो जाती थी। सुधांशु द्विवेदी ने सिटी मजिस्ट्रेट फोन पर बात की उन्होंने प्रयास किया दो हफ्ते संडे बाजार लगाया जाए उन्होंने बताया सिटी मजिस्ट्रेट साहब ने कहा इन दुकानदारों को कई बार हम समय दे चुके हैं अब आगे बाद जिला अधिकारी महोदय से आप कर लें।व्यापारियों ने काला सम्राट की दुकान के पास शांतिपूर्वक खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रशासन ने सुबह 8:30 बजे से ही बाजार स्थल पर पहरा लगा दिया था और व्यापारियों को संडे मार्केट न लगाने की हिदायत दी। इस दौरान फुटपाथ साप्ताहिक, रेडी पटरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष नितिन गुप्ता, महामंत्री रामू कश्यप, कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल और युवा अध्यक्ष आमिर खान मौजूद रहे।नगर अध्यक्ष हाजी इखलाख खां ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मुकुल मिश्रा जी को अवगत करा दिया गया है उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में गरीब व्यापारियों के हित की लड़ाई लड़ी जा रही है। राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड भारत सरकार नई दिल्ली को भी इस मुद्दे से अवगत कराया गया है। व्यापारियों की मांग है कि उन्हें संडे बाजार लगाने के लिए मार्च तक का समय दिया जाए, ताकि वे अपना माल बेचकर कर्ज निपटा सकें।व्यापारियों का कहना है कि वे अपने बच्चों का पेट पालने के लिए कर्ज लेकर गरम कपड़ा खरीद कर बेचने का काम करते हैं, लेकिन अब वे भूखमरी की कगार पर हैं। प्रशासन से विनम्र अनुरोध है कि उन्हें मार्च तक का समय दिया जाए, ताकि वे अपना काम कर सकें।
इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के युवा नगर अध्यक्ष अंकुश श्रीवास्तव, महिला जिला अध्यक्ष सोनी शुक्ला, और नगर महामंत्री राकेश सक्सेना भी मौजूद हैं।पल्ला चौकी इंचार्ज विजय कुमार ने रेलवे रोड पर अवैध तरीके से दुकान आगे बढ़ाए हुए थे उनको सख्त आदेश देते हुए उसे हटवाया गया फुट पास छोड़कर दुकान लगाए जाएं l


