फर्रुखाबाद ब्रेकिंग
मेला रामनगरिया मैं जूना अखाड़ा संत समिति अध्यक्ष सत्य गिरी महाराज ने जिलाधिकारी एवं आलाधिकारियों से मुलाकात की
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित जिला संवाददाता फर्रुखाबाद
मेला रामनगरिया मैं जूना अखाड़ा संत समिति अध्यक्ष सत्य गिरी महाराज ने मेला अब व्यवस्थाओं पर उठाए सवालिया निशान मेला प्रशासन से सत्य गिरी महाराज नाराज चल रहे थेमेला रामनगरिया छठी सीढ़ी पर स्थित जूना अखाड़ा संत समिति अध्यक्ष सत्यागिरी महाराज से मिलने पहुंचे जिलाधिकारी श्री आशुतोष कुमार द्विवेदी व मेला सचिव अपर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह और सदर एसडीएम ने सत्यागिरी महाराज जी से मुलाकात कर मेला क्षेत्र में जो भी अवव्यवस्थाएं चल रही थी उनको लेकर वार्ता की और जिलाधिकारी से आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा आश्वासन दिया गया कि जो भी आपकी मांगे हैं उनका पूरा किया जाएगा
उसके बाद पूरा प्रशासनिक अमला कैंप कार्यालय पहुंचा जिलाधिकारी ने आदेश दिए की मेला सुचारू रूप से सही ढंग से चलना चाहिए कोई भी साधु संत नाराज नहीं दिखना चाहिए
जूना अखाडा संत समिति अध्यक्ष सत्य गिरी महाराज जी द्वारा बताया गया जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि कोई भी अवव्यवस्था नहीं होगी और सभी साधु संतो को कोई भी परेशानी मेला क्षेत्र में नहीं होने दी जाएगी
उसके बाद जूनाअखाडा संत समिति के अध्यक्ष सत्यगिरि महाराज ने बताया जिलाधिकारी के आश्वासन पर मैंने अपनी नाराजगी वापस ले ली है कोई भी साधु संत मेला कार्यालय परिसर का घेराव नहीं करेगा
मामला कादरी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेला रामनगरिया पांचाल घाट का है
