यूथ क्लब चिरमिरी द्वारा वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत 4 जनवरी 2026 को बहरूपिया प्रतियोगिता का आयोजन चिरमिरी में किया गया
विनोद कुमार पांडे ब्यूरो चीफ
यूथ क्लब चिरमिरी द्वारा वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत 4 जनवरी 2026 को बहरूपिया प्रतियोगिता का आयोजन चिरमिरी में किया गया। यह प्रतियोगिता यूथ क्लब द्वारा लगातार 11वें वर्ष आयोजित की गई, जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से संपन्न कराया गया।मैं स्वयं इस कार्यक्रम में गया था। हल्दीबाड़ी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला परिसर में प्रातः 11 बजे से कार्यक्रम शुरू हुआ, जो शाम करीब 4 बजे तक चला। कार्यक्रम में शहर और आसपास के क्षेत्रों से लोग देखने पहुंचे थे।इस बहरूपिया प्रतियोगिता में कुल 61 प्रतिभागियों ने एकल एवं समूह वर्ग में भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपने-अपने किरदारों के माध्यम से मंत्री, नेता, पुलिस, शिक्षक, पत्रकार, समाजसेवी सहित समाज के विभिन्न रूपों को मंच पर प्रस्तुत किया। कुछ प्रस्तुतियों में सामाजिक संदेश भी देखने को मिला, जिसे दर्शकों ने ध्यान से सुना।कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं पूर्व विधायक कांग्रेस विनय जायसवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान एक ही मंच पर वर्तमान विधायक व मंत्री और पूर्व विधायक को साथ बैठे देखा गया, जिसकी चर्चा दर्शकों के बीच होती रही।
पुरस्कार वितरण समूह वर्ग में प्रथम पुरस्कार हीरो मोटरसाइकिल एसईसीएल समूह ग्रुप को दिया गया। यह पुरस्कार स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा प्रदान किया गया।
एकल वर्ग में प्रथम पुरस्कार स्कूटी उस बहरूपिया प्रस्तुति को मिला, जिसमें योग से संबंधित संदेश दिया गया था। इस प्रस्तुति को निर्णायकों द्वारा अधिक अंक दिए गए। यह पुरस्कार भी मंत्री द्वारा प्रदान किया गया।इसके अलावा प्रतियोगिता में टीवी, कूलर, पंखा, हीटर, अलमारी, सोफा, कुकर, मिक्सी, गर्म कपड़े, जूते, झोला गिफ्ट सहित अन्य पुरस्कार व सांत्वना पुरस्कार भी रखे गए थे।प्रतियोगिता का मूल्यांकन अलग-अलग स्थानों पर बनाए गए मंचों से किया गया। पैसा दफाई सरगुजा समिति से लेकर सेंट्रल बैंक क्षेत्र तक बैठे निर्णायकों द्वारा प्रतिभागियों को अंक दिए गए, जिसके आधार पर परिणाम घोषित किया गया।कार्यक्रम में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों को भी यूथ क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।मंच से स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वे चिरमिरी के विकास के लिए प्रयासरत हैं और आगे भी काम किया जाएगा।
कार्यक्रम देखने के लिए बैकुंठपुर, खड़गवां, भरतपुर सहित एमसीबी जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोग पहुंचे। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की भी अच्छी उपस्थिति रही।कार्यक्रम बिना पुलिस प्रशासन क आयोजित हुआ यूथ क्लब और चिरमिरी पुलिस के बीच कुछ यातायात व्यवस्था संभालने को लेकर विवाद के कारण चिरमिरी पुलिस वापस लौटी
जिससे कार्यक्रम बिना किसी बाधा के संपन्न हुआ।
यूथ क्लब चिरमिरी, व्यापारी संघ, जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों के सहयोग से यह आयोजन संपन्न हुआ। यूथ क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि आगे भी ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।






