आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
13 जनवरी 2026
*लहरगिर्द द्वितीय के अंतर्गत वार्ड नंबर 31 में सरकारी जमीन पर समतलीकरण कर सरकारी विवाह घर के लिए पार्षद द्वारा भूमि पूजन किया*
झांसी। वार्ड नंबर 31 लहरगिर्द द्वितीय के अंतर्गत ब्रहनगर रोड पर केसा से आगे हेल्थ एंड वेल नेश उपकेंद्र के बगल में रिक्त भूमि पर विवाह घर के भूतल का निर्माण कार्य भूमि पूजन किया गया।भूमि पूजन में वार्ड के समस्त वरिष्ठ नागरिक सम्मिलित हुए।
आदरणीय राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चंद्र द्विवेदी, वार्ड अध्यक्ष सत्यकाम पुरोहित, महावीर शरण वशिष्ठ बूथ अध्यक्ष भाजपा, हंसराज काकोरिया, सर्वेश भटनागर, अरविंद श्रीवास्, कमल खरे ,रूबल द्विवेदी, प्रांजल ,विभा तिवारी,अभिनेंद्र श्रीवास्तव, जितेंद्र सेन, पद्म भूषण नामदेव, रामजी यादव,अरुण यादव, परमपाल सिंह, कौशिक पंडित जी और वार्ड की और भी वरिष्ठ ,युवा समस्त नागरिक सम्मिलित हुए।
शिवम् रायकवार झांसी

.jpg)